ODI World Cup 2023 में हिस्सा लेने वाले टॉप 10 सबसे युवा खिलाड़ी
इन युवाओं ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है।
अक्सर विश्व कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए के लिए चयनकर्ता अनुभवी खिलाड़ियों को अधिक तरजीह देते हैं, लेकिन साथ ही साथ कुछ युवा खिलाड़ियों का भी संयोजन रखते हैं। युवा खिलाड़ियों को उनके हालिया प्रदर्शन के अनुसार ही विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया जाता है। 2023 के विश्व कप में कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी 22 वर्ष से कम हैं और वह पहली बार अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
विश्व कप 2023 में हिस्सा ले रहे युवा खिलाड़ियों में पहले स्थान पर हैं अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद हैं। उनकी उम्र 19 वर्ष से भी कम हैं। हालांकि, उनके अलावा अन्य युवा खिलाड़ियों की उम्र 20 वर्ष से अधिक है। यहां हम आपको वनडे विश्व कप 2023 में खेलने वाले टॉप 10 सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
World Cup 2023 में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी:
10. Rahmanullah Gurbaz (Afghanistan) – 21 साल, 311 दिन:
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ की वर्तमान उम्र 21 वर्ष 311 दिन है। वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की थी। वर्तमान समय में उनकी उम्र 21 वर्ष 311 दिन है।
9. Ibrahim Zadran (Afghanistan) – 21 साल, 297 दिन:
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें विश्व कप की टीम में रखा गया है। 2019 में वनडे डेब्यू करने वाले जादरान अब तक 22 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके आँकड़े बेहद ही शानदार हैं। वर्तमान समय ममें उनकी उम्र 21 वर्ष 297 दिन है।
8. Tanzim Hasan Sakib (Bangladesh) – 20 साल, 350 दिन:
बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब इस साल पहली बार विश्व कप खेल रहे हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच इसी साल खेला था और मात्र 2 वनडे मैचों के अनुभव पर उन्हें विश्व टीम में शामिल किया गया है। तंजिम हसन की उम्र वर्तमान समय में 20 वर्ष 350 दिन है।
7. Riaz Hasan (Afghanistan) – 20 साल, 332 दिन:
अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज रियाज़ हसन को विश्व कप टीम में शामिल करने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा है। 2022 में वनडे डेब्यू करने वाले हसन अब तक सिर्फ 5 वनडे मैच ही खेल सके हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन पर बड़ा दाँव खेला है। उनकी उम्र वर्तमान समय में 20 वर्ष 332 दिन है।
6. Matheesha Pathirana (Sri Lanka) – 20 साल, 291 दिन:
श्रीलंकाई युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और विश्व कप टीम में शामिल किया। वर्तमान समय में उनकी उम्र 20 वर्ष 291 दिन है।
5. Dunith Wellalage (Sri Lanka) – 20 साल, 269 दिन:
लंका प्रीमियर लीग और इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने श्रीलंकाई युवा स्पिनर डुनिथ वेल्लालगे पर भरोसा जताया है। उन्होंने अपना वनडे करियर 2022 में शुरू किया था और अब तक 18 मैच खेल चुके हैं। वर्तमान समय में उनकी उम्र 20 वर्ष 269 दिन है।
4. Vikramjit Singh (Netherlands) – 20 साल, 269 दिन:
युवा बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 2022 में अपना वनडे करियर शुरू किया था और अब तक 27 मैच खेल चुके हैं। अपना पहला विश्व कप खेल रहे युवा बल्लेबाज विक्रमजीत की वर्तमान समय में उनकी उम्र 20 वर्ष 269 दिन है।
3. Shariz Ahmad (Netherlands) – 20 साल, 167 दिन:
नीदरलैंड्स के युवा लेग स्पिनर शारिज़ अहमद की उम्र वर्तमान समय में 20 वर्ष 167 दिन है। उन्होंने 2022 में अपना वनडे करियर शुरू किया था और अब तक 11 वनडे मैच खेल चुके हैं। बड़े ही कम समय में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने के चलते उन्हें नीदरलैंड्स की विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया गया था।
2. Aryan Dutt (Netherlands) – 20 साल, 146 दिन:
नीदरलैंड्स के स्पिन गेंदबाज आर्यन दत्त विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2021 में अपना वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था और वह अब तक 27 मैच खेल चुके हैं। वर्तमान समय में उनकी उम्र 20 वर्ष 146 दिन है।
1. Noor Ahmad (Afghanistan) – 18 साल, 275 दिन:
अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह पहली बार विश्व खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2023 में भारतीय सरजमीं पर बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान की विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। विश्व कप 2023 में हिस्सा ले रहे अफगान स्पिनर की वर्तमान उम्र मात्र 18 वर्ष 275 दिन है।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात