khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

ODI World Cup में विकेट लेने वाले टॉप पांच सबसे युवा स्पिनर

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

October 23 2023
ODI World Cup में विकेट लेने वाले टॉप पांच सबसे युवा स्पिनर

इन युवाओं ने विश्व कप में अपनी प्रतिभा का बहुता अच्छा प्रदर्शन किया है।

विश्व कप (World Cup 2023) के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान के 18 वर्षीय युवा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने अपना विश्व कप डेब्यू किया। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 49 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए। इस मैच में अपना पहला विकेट लेते ही वह विश्व कप इतिहास में सबसे कम उम्र में पहला विकेट अपने वाले स्पिनर्स की सूची में चौथे स्थान पर आ गए।

बता दें कि, विश्व कप इतिहास में सबसे कम उम्र में पहला विकेट हासिल करने वाले स्पिनर जावेद मियांदाद हैं। हालांकि, मियांदाद मूलतः एक बल्लेबाज थे, लेकिन वह पार्ट टाइम स्पिनर भी थे। अभी तक कोई भी स्पिनर उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है और शायद आगे भी कोई नहीं तोड़ सके। यहां हम आपको उन 5 स्पिनर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे कम उम्र में World Cup में विकेट चटकाया है।

इन स्पिनर्स ने सबसे कम उम्र में World Cup में विकेट चटकाया है:

5. Sachin Tendulkar (IND) – 18 वर्ष 315 दिन vs Pakistan, World Cup 1992:

भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अक्सर लोग बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई सारे मुकाबले में गेंदबाजी भी की थी और अपनी टीम के लिए कीमती विकेट भी चटकाए थे। उन्होंने 1992 में अपना पहला विश्व कप खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप करियर का पहला विकेट हासिल किया था। उस समय तेंदुलकर की उम्र 18 वर्ष 315 दिन थी।

4. Noor Ahmad (AFG) – 18 वर्ष 293 दिन vs Pakistan, World Cup 2023*:

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना विश्व कप डेब्यू किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 49 रन खर्च किए और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने अब्दुल्लाह शफीक के रूप में अपने विश्व कप करियर का पहला विकेट हासिल किया। नूर अहमद की उम्र पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले तक 18 वर्ष 293 दिन है।

3. George Dockrell (IRE) – 18 वर्ष 218 दिन vs Bangladesh, World Cup 2011:

आयरलैंड के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल ने 2011 में विश्व कप डेब्यू किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने विश्व कप करियर का पहला विकेट भी हासिल किया था। उसे समय डॉकरेल की उम्र 18 वर्ष 218 दिन थी।

2. Mujeeb Ur Rahman (AFG) – 18 वर्ष 65 दिन vs Australia, World Cup 2019:

अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 2019 में अपना विश्व कप डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए मुकाबले में अपने विश्व कप करियर का पहला विकेट हासिल किया था। उस समय उनकी उम्र 18 वर्ष 65 दिन थी।

1. Javed Miandad (PAK) – 17 वर्ष 364 दिन vs West Indies, World Cup 1975:

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन उन्होंने अपने वनडे करियर के 12 पारियों में गेंदबाजी भी की है, जिसमें उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 1975 के विश्व कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपने विश्व कप करियर का पहला विकेट भी हासिल किया था। इसी के साथ वह विश्व कप इतिहास में सबसे कम उम्र में पहला विकेट हासिल करने वाले स्पिनर भी बन गए थे। मियांदाद ने 17 वर्ष 364 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.