AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से दी मात, डिफेंडिंग चैंपियन सेमीफाइनल की रेस से बाहर

ऑस्ट्रेलिया को इस जीत के साथ लगभग सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया है।
विश्व कप (World Cup 2023) का 36वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच (AUS vs ENG) अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों से जीत हासिल हुई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत हासिल की है और इंग्लैंड को आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल की रेस से बाहर भी कर दिया है। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा (19 गेंदों पर 29 रन और 3/21) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 286 के स्कोर पर आलआउट हो गई और इंग्लैंड के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लैबुशेन ने अबसे अधिक 71, कैमरून ग्रीन ने 47, स्टीव स्मिथ ने 44 और मार्कस स्टोइनिस ने 35 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 9.3 ओवरों में 54 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा, तेज गेंदबाज मार्क वुड और स्पिनर आदिल रशीद को 2-2 विकेट हासिल हुए, जबकि तेज गेंदबाज डेविड विली और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन के खाते में 1-1 विकेट रहा।
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया को मिली लगातार 5वीं जीत
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में 48.1 ओवरों में 254 के स्कोर पर आलआउट हो गई और उन्हें 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह विश्व कप 2023 में उनकी छठी हार रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार 5वीं जीत रही। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान (50), बेन स्टोक्स (64) ने अर्धशतक लगाया और मोईन अली ने 42 रन बनाए, लेकिन वह उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में मात्र 21 रन खर्च करके 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड और कप्तान पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले, जबकि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 1 सफलता मिली।
World Cup 2023 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 मैचों में 5वीं जीत हासिल करके विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 10 अंकों और +0.924 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, इंग्लैंड को 7 मैचों में छठी बार हार का सामना करना पड़ा है और वह 2 अंकों और -1.504 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला 07 नवम्बर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुम्बई में और इंग्लैंड को अपना अगला मुकाबला 08 नवम्बर को नीदरलैंड्स के खिलाफ पुणे में खेलना है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.