BAN vs SL Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 38, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

BAN vs SL के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
विश्व कप (World Cup 2023) का 38वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच (BAN vs SL) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में 7-7 मुकाबले खेल चुकी हैं और अपना 8वां मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। इस दौरान बांग्लादेश को अब तक सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है और वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका को अब तक 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह अंक तालिका में 6वें स्थान पर है।
बांग्लादेश टीम आधिकारिक रूप से विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में बाहर हो चुकी है, जबकि श्रीलंकाई टीम की उम्मीदें अभी जिंदा हैं। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम के लिए लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज जैसे खिलाड़ी अहम साबित होंगे, जबकि श्रीलंकाई टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा और दिलशान मदुशंका जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
BAN vs SL: मैच डिटेल्स
मैच: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, विश्व कप 2023 का 38वां मैच
मैच की तारीख: 06 नवम्बर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
BAN vs SL: हेड टू हेड
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 53 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बांग्लादेश को मात्र 9 और श्रीलंका को 42 मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा, 2 मुकाबले नो रिजल्ट रहे हैं।
BAN vs SL: मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31℃ तक जा सकता है। बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। इसके अलावा, नमी 47% तक रहने की संभावना जताई जा रही है, जबकि हवा की रफ्तार 6 किमी/घंटे तक हो सकती है।
BAN vs SL: पिच रिपोर्ट
दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। इस टूर्नामेंट में इसी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। यहाँ की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को बड़े-बड़े हिट लगाने में आसान बनाती है। टॉस जीतने वाली टीम यहाँ पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर बड़ा स्कोर बनाने की ओर देख सकती है, लेकिन यहाँ पर रन चेज करना भी आसान रहेगा।
BAN vs SL: संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: तंज़ीद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन, तौहिद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षना, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा।
BAN vs SL मैच की Dream11:
विकेटकीपर: Kusal Mendis, Sadeera Samarawickrama
बल्लेबाज: Pathum Nissanka, Mahmudullah, Towhid Hridoy
ऑलराउंडर: Shakib Al Hasan, Mehidy Hasan Miraz, Dhananjaya De Silva
गेंदबाज: Dilshan Madushanka, Kasun Rajitha, Shoriful Islam
कप्तान की पहली पसंद: Kusal Mendis || कप्तान दूसरी पसंद: Dilshan Madushanka
उप-कप्तान पहली पसंद: Shakib Al Hasan || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Mahmudullah
BAN vs SL: Dream 11 Prediction – कौन जीतेगा यह मुकाबला?
बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। लेकिन यह मैच काफी काँटे की टक्कर वाला होगा, क्योंकि दोनों ही टीमें लगभग बराबर हैं। हालांकि, हम श्रीलंका टीम की जीत की भविष्यवाणी करते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)