World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
इस सूची में दो भारतीय बल्लेबाज मौजूद है।
विश्व कप (World Cup 2023) में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह सेमीफाइनल मुकाबले तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (711) रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सचिन तेंदुलकर द्वारा स्थापित किए गए एक विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब कोहली द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल लग रहा है।
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले तक 6 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में 2 नाम भारतीय बल्लेबाजों के हैं। आइए जानते हैं कि World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।
इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज है World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन:
5. Daryl Mitchell (NZ) - 552 रन:
न्यूजीलैंड के मध्य क्रम बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने सेमीफाइनल मुकाबले में 134 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाकर फाइनल में नहीं पहुंचा सके। हालांकि, उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया और श्रेयस अय्यर के बाद दूसरे ऐसे मध्य क्रम बल्लेबाज बन गए जिन्होंने एक विश्व कप टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं। मिशेल ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों की 9 पारियों में 69.0 की औसत से 552 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे।
4. Rachin Ravindra (NZ) - 578 रन:
23 वर्षीय कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे। बता दें कि, वह एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाजों में केन विलियमसन (विश्व कप 2019 में 578 रन) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर भी हैं।
3. Quinton De Kock (SA) - 594 रन:
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस बार अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को कई मैचों में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डी कॉक ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 59.40 की औसत से 594 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल रहे।
2. Rohit Sharma (IND) - 597 रन:
भारत के सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह सभी मैचों में अपनी टीम को तेज शुरुआत दिला रहे हैं, जिसके चलते भारतीय टीम को बल्लेबाजी में काफी बढ़त मिल रही है। रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 11 मुकाबले में 55.0 की औसत से 597 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
1. Virat Kohli (IND) - 765 रन:
भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली विश्व कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं, वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक 50+ रनों की पारियां खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 101.57 की औसत से 765 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, लीग स्टेज के बाद
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 130 तक
- PKL 11: बंगाल वारियर्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]