Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

Published at :November 19, 2023 at 9:23 PM
Modified at :November 19, 2023 at 9:45 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस सूची में दो भारतीय बल्लेबाज मौजूद है।

विश्व कप (World Cup 2023) में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह सेमीफाइनल मुकाबले तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (711) रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सचिन तेंदुलकर द्वारा स्थापित किए गए एक विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब कोहली द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल लग रहा है।

विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले तक 6 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में 2 नाम भारतीय बल्लेबाजों के हैं। आइए जानते हैं कि World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।

इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज है World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन:

5. Daryl Mitchell (NZ) - 552 रन:

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell. (Image Source: ICC)

न्यूजीलैंड के मध्य क्रम बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने सेमीफाइनल मुकाबले में 134 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाकर फाइनल में नहीं पहुंचा सके। हालांकि, उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया और श्रेयस अय्यर के बाद दूसरे ऐसे मध्य क्रम बल्लेबाज बन गए जिन्होंने एक विश्व कप टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं। मिशेल ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों की 9 पारियों में 69.0 की औसत से 552 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे।

4. Rachin Ravindra (NZ) - 578 रन:

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra. (Image Source: Getty Images)

23 वर्षीय कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे। बता दें कि, वह एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाजों में केन विलियमसन (विश्व कप 2019 में 578 रन) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर भी हैं।

3. Quinton De Kock (SA) - 594 रन:

Quinton de Kock, ICC CWC 2023
Quinton de Kock. (Image Source: ICC)

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस बार अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को कई मैचों में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डी कॉक ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 59.40 की औसत से 594 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल रहे।

2. Rohit Sharma (IND) - 597 रन:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)

भारत के सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह सभी मैचों में अपनी टीम को तेज शुरुआत दिला रहे हैं, जिसके चलते भारतीय टीम को बल्लेबाजी में काफी बढ़त मिल रही है। रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 11 मुकाबले में 55.0 की औसत से 597 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।

1. Virat Kohli (IND) - 765 रन:

IND vs NZ: Virat Kohli ने 50वां वनडे शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर का नायाब रिकॉर्ड भी ध्वस्त

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली विश्व कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं, वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक 50+ रनों की पारियां खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 101.57 की औसत से 765 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।

Latest News
Advertisement