Virat Kohli के क्रिकेट करियर की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को 35 साल के हो गए।
विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और वो भी एक खास अवसर पर जब भारतीय टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आमने-सामने है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने विराट कोहली के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए कई चीजों की योजना बनाई है। बता दें कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत के चेज-मास्टर को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए मैच के दौरान वहां मौजूद प्रशंसकों के पास विराट कोहली के 70,000 से अधिक मास्क उपलब्ध होंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान पहली पारी के ब्रेक के दौरान 30 मिनट तक स्क्रीन पर विराट कोहली के करियर की झलकियां दिखाई जाएंगी। इसके अलावा मैच से पहले विराट के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक विशेष केक काटा गया। बता दें आज विराट के करियर का जश्न मनाने के लिए लेजर और आतिशबाजी शो होगा। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें सम्मानित भी करेंगी। तो चलिए विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर एक नजर डालते हैं भारतीय क्रिकेट में उनके कुछ खास उपलब्धियों पर।
Virat Kohli के करियर की बड़ी उपलब्धियां:
1. कप्तान के रूप में अंडर-19 विश्व कप जीता:

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2008 में अपना दूसरा अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। इसी साल विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी किया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू से अधिक तारीफें उन्होंने मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतकर बटोरीं थी। बता दें फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। विराट कोहली की टीम ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ एंड लुईस मेथड (DLS) के तहत 12 रनों से मात दी थी। जूनियर क्रिकेट में यह भारत को 10 साल बाद विराट की कप्तानी में हासिल हुई थी।
2. वनडे में ढेरों रिकॉर्ड:

विराट कोहली के नाम एकदिवसीय मैचों में कई रिकॉर्ड हैं, और अभी भी वह कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने की कगार पर खड़े हैं। बता दें अभी हाल ही में विराट कोहली ने 15 साल के लंबे सीमित ओवरों के अपने करियर में आठ बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने का दुर्लभ रिकॉर्ड हासिल किया है। वहीं विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए यानी चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन भी हैं और वह वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी भी रहे हैं।
3. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना:

2018 में, विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास रचा था। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार था कि टीम इंडिया ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में और प्रतिष्ठित MCG मैदान पर खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। टीम इंडिया ने 2020-21 दौरे में ऑस्ट्रेलिया में एक और टेस्ट सीरीज जीती, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को उनके घर पर हराना काफी बड़ी बात थी।
4. वर्षों तक भारत को नंबर 1 टेस्ट टीम बनने में नेतृत्व करना:

सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी भले ही चर्चा का विषय रही हो, लेकिन एक टेस्ट कप्तान के तौर पर उन्होंने वो सब कुछ हासिल किया है, जिसकी चाहत भारतीय टीम के एक कप्तान को होती है। विराट के नेतृत्व में, टीम ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीती, वहीं उनकी कप्तानी में ही टीम लंबे समय तक नंबर एक टेस्ट टीम बनी रही। लाल गेंद के प्रारूप में एक कप्तान के रूप में विराट के उपलब्धियों की बराबरी करना बहुत कठिन होगा।
5. भारतीय क्रिकेटरों में फिटनेस का एक उदाहरण स्थापित करना:

अपने नेतृत्व में, विराट कोहली ने टीम चयन के दौरान फिटनेस को भी अनिवार्य कारक बना दिया। उन्होंने यो-यो टेस्ट को लोकप्रिय बनाया और फिटनेस के मामले में आगे बढ़कर नेतृत्व किया। आज तक हमने विराट कोहली को खराब फिटनेस या चोट के कारण कोई मैच मिस करते हुए नहीं देखा है और उन्होंने अगली पीढ़ी को फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए काफी प्रेरित किया है। विराट खुद को फिट रखने के लिए सख्त डाइट और रूटीन फॉलो करते हैं और उन्होंने भारतीय कैंप में थोड़ा अलग फिटनेस कल्चर पेश किया है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल