वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले टॉप 10 गेंदबाज

इस सूची में एक भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद है।
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एवं पूर्व कप्तान शॉन पोलक के नाम दर्ज है। वह वनडे क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में 300 से अधिक मेडन ओवर फेंके हैं। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल दिखाई देता है।
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में कोई भी बल्लेबाज इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय नहीं है। इस सूची में वेस्टइंडीज के सबसे अधिक 3 गेंदबाजों का नाम शामिल है। इसके अलावा, इस सूची में श्रीलंका के 2 और भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के एक-एक गेंदबाज हैं। आइए जानते हैं उन टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंके हैं।
इन गेंदबाजों ने वनडे क्रिकेट में फेंके हैं सबसे अधिक मेडन ओवर:
10. Ewen Chatfield (NZ) – 155 मेडन:
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज इवेन चैटफील्ड ने 1979 से 1989 तक के अपने वनडे करियर में कुल 114 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 112 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 155 मेडन ओवर फेंके थे। बता दें कि, चैटफील्ड ने अपने वनडे करियर में कुल 140 विकेट भी चटकाए थे।
9. Courtney Walsh (WI) – 185 मेडन:
वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने 1985 से 2000 तक 15 सालों के अपने वनडे करियर में कुल 205 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 204 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 185 मेडन ओवर फेंके थे। वॉल्श ने अपने वनडे करियर में कुल 227 विकेट भी चटकाए थे।
8. Sir Richard Hadlee (WI) – 185 मेडन:
वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली ने 1973 से 1990 तक 17 सालों के अपने वनडे करियर में कुल 115 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 112 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 185 मेडन ओवर फेंके थे। बता दें कि, हेडली ने अपने वनडे करियर में कुल 158 विकेट भी चटकाए थे।
7. Sir Curtly Ambrose (WI) – 192 मेडन:
वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज सर कर्टली एम्ब्रोज ने 1988 से 2000 तक 12 सालों के अपने वनडे करियर में कुल 176 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 175 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 192 मेडन ओवर फेंके थे। एम्ब्रोज ने अपने वनडे करियर में कुल 225 विकेट भी चटकाए थे।
6. Muttiah Muralitharan (SL) – 198 मेडन:
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 1993 से 2011 तक 18 सालों के अपने वनडे करियर में कुल 350 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 341 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 198 मेडन ओवर फेंके थे। मुरलीधरन ने अपने वनडे करियर में कुल 534 विकेट भी चटकाए थे।
5. Kapil Dev (IND) – 235 मेडन:
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एवं पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1978 से 1994 तक 16 सालों के अपने वनडे करियर में कुल 225 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 221 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 235 मेडन ओवर फेंके थे। कपिल देव ने अपने वनडे करियर में कुल 253 विकेट भी चटकाए थे।
4. Wasim Akram (PAK) – 237 मेडन:
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 1984 से 2003 तक 19 सालों के अपने वनडे करियर में कुल 356 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 351 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 238 मेडन ओवर फेंके थे। अकरम ने अपने वनडे करियर में कुल 502 विकेट भी चटकाए थे।
3. Chaminda Vaas (SL) – 279 मेडन:
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने 1994 से 2009 तक 15 सालों के अपने वनडे करियर में कुल 322 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 320 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 279 मेडन ओवर फेंके थे। वास ने अपने वनडे करियर में कुल 400 विकेट भी चटकाए थे।
2. Glenn McGraath (AUS) – 279 मेडन:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 1993 से 2007 तक 14 सालों के अपने वनडे करियर में कुल 250 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 249 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 279 मेडन ओवर फेंके थे। मैक्ग्रा ने अपने वनडे करियर में कुल 381 विकेट भी चटकाए थे।
1. Shaun Pollock (SA) – 313 मेडन:
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मैदान ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एवं पूर्व कप्तान शॉन पोलक के नाम दर्ज है। पोलक ने 1996 से 2008 तक 12 सालों के अपने वनडे करियर में कुल 303 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 297 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 313 मेडन ओवर फेंके थे। पोलक ने अपने वनडे करियर में कुल 393 विकेट भी चटकाए थे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी