वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले 10 खिलाड़ी

इस सूची में विराट कोहली एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी मौजूद हैं।
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। वह वनडे क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 60 से अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला है। उनके अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी 48 से अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड नहीं पा सका है।
हालांकि, यदि आप वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची देखें तो उसमें से सिर्फ एक ही खिलाड़ी वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय है और वह विश्व कप 2023 में भी खेलता हुआ नजर आ रहा है। यहां पर हम आपको उन टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिले हैं।
इन खिलाड़ियों को वनडे में मिले हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड:
10. Brian Lara (WI) – 30:

वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने करियर के कई मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। रिचर्ड्स ने 1990 से लेकर 2007 तक के अपने वनडे करियर में कुल 299 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 30 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
नोट: श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं बैटिंग ऑलराउंडर अरविंदा डी सिल्वा को भी 1984 से 2003 तक, उनके वनडे करियर के 308 मैचों में 30 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।
9. Kumar Sangakkar (SL)- 31:

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 2000 से लेकर 2015 तक के अपने वनडे करियर में कुल 403 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
8. Sourav Ganguly (IND) – 31:

भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी अपने वनडे करियर में 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई सारी शानदार पारियां खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। बता दें कि, गांगुली ने 1992 से लेकर 2007 तक की अपने वनडे करियर में कुल 311 मुकाबले खेले थे।
7. Vivian Richards (WI) – 31:
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड अपने समय के महानतम बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को कई सारे मैचों में जीत दिलाई थी। रिचर्ड्स ने 1975 से लेकर 1991 तक के अपने वनडे करियर में कुल 187 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला था।
6. Shahid Afridi (PAK) – 32:

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट के कई सारे मैचों में अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 1996 से लेकर 2015 तक के अपने वनडे करियर में कुल 398 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला था।
5. Ricky Ponting (AUS) – 32:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग भी वनडे क्रिकेट इतिहास में 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं। उन्होंने 1995 से लेकर 2012 तक के अपने वनडे करियर में कुल 375 मुकाबले खेले थे।
4. Jacques Kallis (SA) – 32:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 1996 से लेकर 2014 तक के अपने वनडे करियर में कुल 328 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि, उनके अलावा दो अन्य खिलाड़ी भी 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड का चुके हैं, लेकिन मैचों की कम संख्या के आधार पर कैलिस को चौथे स्थान पर रखा गया है।
3. Virat Kohli (IND) – 41*:

भारत के 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची में शामिल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वर्तमान समय में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया और इस फॉर्मेट में 40 या उससे अधिक बार यह अवार्ड पाने वाले महज तीसरी खिलाड़ी बन गए। कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में कुल 289 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 41 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है।
2. Sanath Jayasuriya (SL) – 48:

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 445 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 48 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया था।
1. Sachin Tendulkar (IND) – 62:

भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 463 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला था। बता दें कि, तेंदुलकर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने और सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल