World Cup 2023: 48 साल में पहली बार वनडे विश्व कप में हुआ ये नायाब कारनामा, 40 मैचों में ही टूटे सारे रिकॉर्ड
By Subhajit Chakraborty
मौजूदा विश्व कप के 40वें लीग मैच में 500वां छक्का लगा।
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) उम्मीद से ज्यादा धमाकेदार और रोमांचक देखने को मिल रहा है, इस मेगा इवेंट की प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने के लिए हर एक टीम टॉप क्लास प्रदर्शन कर रही है। जैसा की आप जानते ही होंगे अभी तक तीन टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, वहीं 3 टीमों का इस टूर्नामेंट से पत्ता कट भी चुका है। हालांकि, इसके बावजूद हर एक टीम जीतने के लिए जी-जान लगाती हुई नजर आ रही है।
बता दें ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि विश्व कप 2023 प्वाइंट्स टेबल में जो टॉप 7 टीमें होंगी, वो 2025 में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं बाकी बची हुई टीमें बाहर हो जाएंगी। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए हर टीम दमदार प्रदर्शन करते हुए बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है। बता दें इस संस्करण में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण ही एक ऐसा कीर्तिमान बना है, जो वनडे विश्व कप के 48 साल के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं बना था।
वनडे विश्व कप के इतिहास में पहली बार लगे 500 से ज्यादा छक्के
वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मैच में एक बड़ा कीर्तिमान बना, जो वनडे विश्व कप के अभी तक के लंबे इतिहास में नहीं बना है। दरअसल, इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के मैच में, इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और इस दौरान मौजूदा विश्व कप का 500वां छक्का लगा। बता दें इससे पहले किसी भी विश्व कप में ऐसा नहीं हुआ था कि एक ही टूर्नामेंट के दौरान 500 छक्के लगे हों।
टूर्नामेंट में अभी तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 500 का आंकड़ा पार हो चुका है और अभी भी कुछ मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में संभावना इस बात की है की फाइनल खत्म होने तक ये आंकड़ा 600 के पार जा सकता है। आप इन आंकड़ों से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है और हर टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा जताया है।
इससे पहले की बात करें तो साल 2015 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए गए थे। उस साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप खेला गया था, तब 463 छक्के लगे थे। उस साल कुल 49 मुकाबले खेले गए थे। वहीं साल 2019 यानी पिछले विश्व कप के 48 मैचों में 357 छक्के लगे थे।
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल के नाम है अब तक सबसे ज्यादा छक्के
इस साल के विश्व कप में अगर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो, उस सूची में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर हैं। उनके बल्ले से 7 मैचों में 22 छक्के लगे हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 22 छक्के लगाए हैं, लेकिन वे अब तक आठ मुकाबले खेल चुके हैं। मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर ने 8 मैचों में कुल 20 छक्के लगाए हैं।
इस सूची में पाकिस्तान के फखर जमान चौथे स्थान पर हैं, उन्होंने महज तीन मैचों में ही 18 छक्के जड़ दिए हैं। इतने ही छक्के साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी लगाए हैं। हालांकि, देखना ये दिलचस्प होगा कि इस बार टूर्नामेंट समाप्त होने तक कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा छक्के लगाता है और टूर्नामेंट में कुल कितने छक्के लगते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.