Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, हाथ से जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?

भारत अगर आईसीसी Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार करता है, तो पीसीबी मुआवजा मांगेगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जो आखिरी बार साल 2017 में खेला गया था, अब सात साल बाद 2025 में एक बार फिर इस भव्य इवेंट का आयोजन हमें देखने को मिलेगा। बता दें अब से करीब डेढ़ साल बाद पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है। लेकिन अभी से ही इस टूर्नामेंट को लेकर बवाल देखने को मिल रहा है। आईसीसी का ये इवेंट फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान की धरती पर खेला जाना है। लेकिन हालिया मुद्दों को देखते हुए ऐसा लग रहा है की पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन काफी मुश्किल है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम आठ देशों के इस ICC टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसकी बड़ी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को माना जा रहा है। जैसा की आप जानते होंगे हाल ही में एशिया कप 2023 खेलने के लिए भी भारत ने पाकिस्तान जाने पर सहमति नहीं जताई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ मिलकर हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप 2023 का आयोजन किया था और टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेले थे।
इस देश को मिल सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने का मौका?
बता दें इस समय पाकिस्तान के अंदर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर संकट के बादल छाए हुए हैं और हालातों को देखते हुए लगता है की भारत फिर एक बार पाकिस्तान में जाकर खेलने से इनकार कर देगा। अगर ऐसा हुआ तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी या तो दुबई को दी जा सकती है, या फिर एशिया कप 2023 की तरह इस टूर्नामेंट को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा सकता है।
सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान की उड़ रही धज्जियां
इस बीच पाकिस्तान के ऊपर सोशल मीडिया पर भी जमकर मजाक बन रहा है। आइसलैंड क्रिकेट ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का ऑफर दिया है। बता दें आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान के मजे लेते हुए सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा, “हम पीछे हटने वाले लोगों में से नहीं हैं। आज हमने 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए अपनी बोली जारी कर दी है और हम यह सुनने के लिए उत्साहित हैं कि ICC के ग्रेग बार्कले इस बारे में क्या कहते हैं।”
आप जानते ही होंगे सुरक्षा कारणों को देखते हुए, ये काफी हद तक संभव है कि भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगी। ऐसे पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी वापस ली जा सकती है या इसे हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित होता है तो यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर मंडरा रहा संकट
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से आग्रह किया था कि, वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के हाथों में सौंप दें। वहीं अगर भारत सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनके देश का दौरा करने से इनकार करता है, तो फिर पीसीबी को इसकी भरपाई की जानी चाहिए। बता दें आईसीसी ने अभी तक पाकिस्तान को मेजबानी के अधिकार नहीं दिए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल