1975-2023: जानिए किन-किन टीमों ने कब जीता है क्रिकेट World Cup का खिताब

विश्व क्रिकेट में अब तक सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है उनके नाम पांच खिताब है।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup) खेल जगत के बड़े टूर्नामेंट में से एक है। इसकी शुरुआत 1975 में हुई, जब इसका पहला संस्करण इंग्लैंड में खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहला संस्करण जीता था। यह हर चार साल में एक बार खेला जाता है और अब तक इसके 13 सफल संस्करण हो चुके हैं।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम रही है और उन्होंने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता है 5 बार World Cup का खिताब
विश्व कप विजेताओं की सूची पर एक नजर डाली जाए तो क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया रही है। इस टीम के नाम सबसे ज्यादा 6 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करने का रिकॉर्ड दर्ज है। जिसमें 1999 से 2007 तक लगातार तीन जीत शामिल हैं। इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज की टीम ने इस खिताब को 2-2 बार अपने नाम किया है। जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका ने 1-1 बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 1975 से 2023 तक के विश्व विजेताओं के बारे में।
1975 विश्व कप- West Indies

क्रिकेट के इतिहास का सर्वप्रथम वनडे विश्व कप 1975 में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया था। उस साल वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप के फाइनल में भिड़ंत हुई थी। जिसमें कैरेबियाई टीम ने बाजी मारते हुए पहले विश्व कप के खिताब पर कब्जा कर लिया था। उस साल न्यूजीलैंड के Glenn Turner ने सिर्फ 4 मैचों में 333 रन बना दिए थे और पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Gary Gilmour ने उस टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा 11 विकेट अपने नाम किए थे।
1979 विश्व कप- West Indies

क्रिकेट के खेल में West Indies टीम सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी जब उन्होंने लगातार दूसरी बार विश्व कप के खिताब पर इंग्लैंड की टीम को हराते हुए कब्जा किया। उस टूर्नामेंट में कैरेबीयाई टीम के महान बल्लेबाज Gordon Greenidge ने सबसे ज्यादा 4 मैचों में 253 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड के Mike Hendrick ने सबसे ज्यादा पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट हासिल किए थे।
1983 विश्व कप- भारत

1983 के विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई उनके ऐसा करते ही सभी को लगा कि एक बार से विश्व कप के खिताब पर उनका कब्जा होगा और चूंकि भारतीय टीम सामने थी, जो पूरे टूर्नामेंट में विश्व कप जीतने के फेवरेट नहीं थे। इसलिए सभी को ऐसा लगा कि एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर कैरेबियाई टीम विश्व विजेता बन जाएगी। लेकिन हुआ इसके विपरीत भारतीय टीम ने सभी को चौंकाते हुए, वेस्टइंडीज को पछाड़ दिया और हमें दो संस्करणों के बाद एक नई विश्व विजेता देखने को मिली।
वहीं विश्व कप के तीसरे संस्करण में 90 के दशक के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक इंग्लैंड के David Gower ने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 384 रन बनाए। इसके अलावा भारतीय गेंदबाज Roger Binny ने उस संस्करण में सबसे ज्यादा 18 विकेट अपने नाम किए।
1987 विश्व कप- ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप का चौथा संस्करण दो देशों भारत और पाकिस्तान में आयोजित किया गया, उस साल फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने अपनी जगह बनाई। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारते हुए अपने पहले विश्व खिताब पर कब्जा किया। उस साल इंग्लिश बल्लेबाज Graham Gooch ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए, 8 मैचों में उनके नाम 471 रन थे। वहीं आस्ट्रेलियाई गेंदबाज Craig McDermott ने सबसे ज्यादा 18 विकेट अपने नाम किए थे।
1991 विश्व कप- पाकिस्तान

विश्व कप के पांचवे संस्करण का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सरजमीं पर किया गया था। उस संस्करण में इंग्लैंड तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी, जब पाकिस्तान ने उन्हें मात देते हुए विश्व कप के खिताब पर अपना कब्जा कर लिया। उस संस्करण में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज Martin Crowe ने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 456 रन अपने नाम किए थे। वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज Wasim Akram ने सबसे ज्यादा 18 विकेट अपने नाम किए थे।
1995 विश्व कप- श्रीलंका

विश्व कप के छठे संस्करण की मेजबानी करने के लिए भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका इन तीन देशों को चुना गया। उस संस्करण में पहली बार श्रीलंका ने जगह बनाई और विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए अपने विश्व विजेता बनने का सपना पूरा किया। उस संस्करण में भारतीय क्रिकेट टीम के शान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar ने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 523 रन अपने नाम किए थे। वहीं भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर Anil Kumble पूरे संस्करण में सबसे ज्यादा 15 विकेट अपने नाम किए थे।
1999 विश्व कप- ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप के सातवें संस्करण की मेजबानी करने के लिए इंग्लैंड को फिर एक बार चुना गया, इस बार खिताबी जंग में दो विश्व विजेता टीम यानी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारते हुए दूसरी बार अपने विश्व विजेता बनने का सपना पूरा किया। उस संस्करण में भारतीय टीम के महान बल्लेबाजों में से एक Rahul Dravid ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, 8 मैचों में उनके नाम 461 रन थे। वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज Geoff Allott सबसे ज्यादा 20 विकेट हासिल किए थे।
2003 विश्व कप- ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप के आठवें संस्करण की मेजबानी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका, केन्या और जिम्बाब्वे को चुना गया। उस संस्करण में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और विश्व विजेता भारत ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारते हुए तीसरी बार, वहीं लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। उस संस्करण में भारतीय टीम के महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, उनके नाम 11 मैचों 673 रन थे। वहीं श्रीलंकाई गेंदबाज ने सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए।
2007 विश्व कप- ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप के नौवें संस्करण की मेजबानी करने के लिए वेस्टइंडीज को चुना गया, उस संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार श्रीलंका को हराकर खिताब पर अपना कब्जा किया और विश्व क्रिकेट में अपने दबदबे का एक उदाहरण दिया। उस संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज Matthew Hayden ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, उनके नाम 11 मैचों में 659 रन थे। वहीं उसी टीम के तेज गेंदबाज Glenn McGrath ने सबसे ज्यादा 26 विकेट अपने नाम किए।
2011 विश्व कप- भारत

विश्व कप के 10वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए भारत,बांग्लादेश और श्रीलंका इन तीन देशों को चुना गया। उस संस्करण में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में श्रीलंका को हराते हुए 28 साल बाद विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं उस संस्करण में श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज Tillakaratne Dilshan के नाम सबसे ज्यादा रन रहे। उन्होंने 9 मैचों में 500 रन बनाए थे। इसके अलावा भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज Zaheer Khan के नाम सबसे ज्यादा 21 विकेट थे।
2015 विश्व कप- ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप के 11वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को चुना गया। वहीं इन दोनों टीमों ने ही फाइनल में अपनी जगह बनाई, उस संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर अपने प्रभुव्त का सबूत देते हुए पांचवीं बार विश्व खिताब पर अपना कब्जा किया और क्रिकेट जगत की सबसे सफल टीम बनकर उभरी। उस संस्करण में न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज Martin Guptill के नाम सबसे ज्यादा रन रहे, उन्होंने 9 मैचों में 547 रन अपने नाम किए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Mitchell Starc के नाम सबसे ज्यादा 22 विकेट रहे।
2019 विश्व कप- इंग्लैंड

विश्व कप के 12वें संस्करण की मेजबानी करने का मौका इंग्लैंड को मिला, और आखिरकार इस संस्करण में उनका विश्व विजेता बनने का एक लंबा अंतराल भी खत्म हुआ। उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में हराते हुए खिताब पर कब्जा किया। ये फाइनल इतना रोमांचक था कि अंत तक पता नहीं चला की कौन जीतेगा, मैच सुपर ओवर तक गया और सुपर ओवर भी टाई हो गया। जिसके बाद विजेता का फैसला बाउंड्री के आधार पर किया गया की किस टीम ने सबसे ज्यादा बाउंड्री मारी है। जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया।
2023 विश्व कप- ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने अपने खाते में एक और ट्रॉफी जोड़कर इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विश्व कप 2023 का खिताब जीत लिया है। इस मैच में शुरु से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा था और उन्होंने आज साबित कर दिया कि आखिर क्यों वह सबसे सफल टीम मानी जाती है।
विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक ICC ट्रॉफी जीतने वाली टीमें
Australia: 1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023 (6)
India: 1983, 2011 (2)
West Indies: 1975, 1979 (2)
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी