IND vs AUS T20 सीरीज 2023: शेड्यूल, स्क्वॉड, टाइमिंग और टेलिकास्ट डिटेल्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
भारत में ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) टीम का सफर वनडे विश्व कप 2023 से ठीक पहले खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ हुआ था। इसके बाद इस टीम ने विश्व कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया और रिकॉर्ड छठी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता। अब ये टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से होगी। बता दें 19 नवंबर को समाप्त हुए विश्व कप अभियान के बाद दोनों टीमों ने अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को खेलने का मौका दिया है।
टीम इंडिया ने पहले तीन टी20 मैचों के लिए सोमवार 20 नवंबर को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। जबकि श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में खेले जाने वाले आखिरी दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम के साथ बतौर 16वें सदस्य और उपकप्तान के रूप में जुड़ेंगे। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और वह अपने करियर में पहली बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे। पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की विश्व कप 2023 स्क्वॉड से केवल सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान किशन को मौका मिला है।
मैथ्यू वेड करेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व
ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगर बात करें तो उन्होंने अपने विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। वहीं मैथ्यू वेड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
बता दें वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ी टी-20 सीरीज में भी हिस्सा लेंगे, इनमें सीन एबॉट, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा के साथ-साथ रिजर्व स्पिनर तनवीर सांघा का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी टी20 सीरीज के समाप्त होने तक भारत में ही रहेंगे।
IND vs AUS: 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान के रूप में अंतिम दो मैचों के लिए), रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस। एडम जम्पा
IND vs AUS: टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 23 नवंबर, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
दूसरा टी20 मैच- 26 नवंबर, ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 मैच- 28 नवंबर, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा टी20 मैच- 1 दिसंबर, शहीद बीएन सिंह क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
पांचवां टी20 मैच- 3 दिसंबर, एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु
IND vs AUS: 5 मैचों की टी20 सीरीज का समय
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले सभी टी20 मुकाबले आप भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से देख सकते हैं।
IND vs AUS: लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण डिटेल्स:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सभी टी20 मुकाबले आप बिल्कुल फ्री में स्पोर्ट्स 18, टीवी चैनल पर देख सकते हैं। वहीं जियो सिनेमा पर आप ऑनलाइन रूप से इन सभी मुकाबलों को फ्री में लाइव देख सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.