IND vs NED: दिवाली के दिन भारतीय टीम ने क्रिकेट फैंस को दिया जीत का तोहफा, नीदरलैंड को हराकर दर्ज की लगातार नौवीं जीत

नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर ने किया दमदार प्रदर्शन।
विश्व कप (World Cup 2023) का 45वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच (IND vs NED) बेंगलुरु में खेला गया, जिसमें भारत को 160 रनों से शानदार जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (94 गेंदों पर 128* रन) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50.0 ओवरों में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए थे और भारत के सामने 411 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से सबसे अधिक 128* रन बनाए थे। उनके अलावा, केएल राहुल 64 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 102 रनों के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
नीदरलैंड्स की ओर से तेज गेंदबाज बैस डी लीड ने 10 ओवरों में 82 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा, तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरन और स्पिनर रुलोफ वैन डर मर्व को 1-1 सफलता मिली।
IND vs NED: भारत ने हासिल की लगातार 9वीं जीत
भारतीय टीम द्वारा दिए गए 411 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवरों में सिर्फ 250 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह से भारत ने विश्व कप 2023 में लगातार अपनी 9वीं जीत हासिल की। इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की ओर से तेजा निडामनुरू ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा, साइब्राण्ड एंगलब्रेक्ट (45) टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। उनके अलावा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को 1-1 सफलता मिली।
भारत ने अंक तालिका में टॉप पर रहकर खत्म किया लीग स्टेज:
विश्व कप 2023 में लगातार 9वीं जीत हासिल करके भारत अंक तालिका में 18 अंकों और +2.570 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर रहकर लीग स्टेज समाप्त किया है। इसके अलावा, नीदरलैंड्स इस हार के बाद 4 अंकों और -1.825 के नेट रन रेट के साथ 10वें यानी अंतिम स्थान पर आ गई है। आपको बता दें कि, पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवम्बर को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल