IND vs SL: Virat Kohli ने 8वीं बार वनडे में किया ये खास कमाल, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
By Neetish Kumar Mishra
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का चौथा अर्धशतक जड़ा।
विश्व कप (World Cup 2023) के 33वें मुकाबले में भारत के अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 94 गेंदों पर 88 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, भले ही कोहली सबसे अधिक वनडे शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए, लेकिन उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को जरूर तोड़ दिया है।
भारत और श्रीलंका के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के बारे में अधिक बात करें तो श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। भारत की ओर से रोहित शर्मा मात्र 4 रन बनाकर दिलशान मदुशंका का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे।
विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर 178 गेंदों पर 189 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। हालांकि, गिल 92 गेंदों पर 92 रन बनाकर पारी के 30वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए, जबकि कोहली 32वें ओवर में 94 गेंदों पर 88 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही बल्लेबाजों को दिलशान मदुशंका ने ही आउट किया।
Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड:
विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में अब तक 23* मैचों की 20 पारियों में 1056 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 88 रनों की पारी के बीच 22 रन बनाते ही 1000+ रनों का आंकड़ा पार किया। कोहली ने 8वीं बार अलग-अलग कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
बता दें कि, इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार अलग-अलग सालों में 1000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने अपने करियर के 7 अलग-अलग सालों में 1000 से अधिक रन बनाए थे। तेंदुलकर ने 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में वनडे क्रिकेट में 1000+ रन बनाए थे। बता दें कि, कोहली ने 2019 में 7वीं बार वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करके उनके रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
हालांकि, साल 2023 में 1056 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 8वीं बार अलग-अलग कैलेंडर वर्षों में 1000 से अधिक रन बनाने का कारनामा करके तेंदुलकर का वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसके लिए वह लगभग पिछले 4 सालों से इंतजार कर रहे थे। कोहली ने साल 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में वनडे क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।
विराट कोहली के अब तक के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 228 मैचों की 276 पारियों में की 58.05 औसत से 13525 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 70 अर्धशतक और 48 शतक भी जड़े हैं। यह भी बता दें कि, वह वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले सक्रिय बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर और ओवरऑल सूची में सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), कुमार संगकारा (14,234 रन) और रिकी पोंटिंग (13,704 रन) के बाद चौथे स्थान पर हैं।
विराट कोहली ने 13वीं बार विश्व कप में खेली 50+ रनों की पारी:
विराट कोहली ने इस मुकाबले में 88 रनों के साथ अपने विश्व कप करियर में 13वीं बार 50+ रनों की पारी खेली है। इसी के साथ वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक बार 50 रनों की पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि, सचिन तेंदुलकर ने अपने विश्व कप करियर में सबसे अधिक 21 बार 50+ रनों की पारी खेली थी, जबकि रोहित शर्मा 12 बार 50+ परियों के साथ इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.