IND vs SL: लगातार सात मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में की धमाकेदार एंट्री, श्रीलंकाई टीम को किया नेस्तानाबूद

भारत ने पहले बल्ले और फिर गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया।
विश्व कप (World Cup 2023) का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच (IND vs SL) मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 302 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 लगातार सातवीं जीत हासिल की है और इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/18) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 357 रन बनाए थे और श्रीलंका के सामने 358 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे अधिक 92 गेंदों पर 92 रन, विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 10 ओवरों में 88 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा, तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा के खाते में 1 विकेट रहा।
IND vs SL: भारत ने 302 रनों के अंतर से हासिल की बड़ी जीत
358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 19.4 ओवरों में मात्र 55 रन बनाकर आलआउट हो गई और 302 उन्हें रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उनकी ओर से एंजेलो मैथ्यूज और महीश थीक्षणा मात्र दो बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने दहाई का स्कोर बनाया, जबकि अन्य बल्लेबाज इकाई के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज को 3 और जसप्रीत बुमराह एवं रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
World Cup 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा भारत
गौरतलब हो कि, भारतीय टीम लगातार 7 मैचों में जीत हासिल करके विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 14 अंकों और +2.102 के नेट रन रेट के साथ दूसरे से पहले स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, श्रीलंका को 7 मैचों में लगातार 5वीं में हार का सामना करना पड़ा है और वह 4 अंकों और -1.162 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि, भारत को अपना अगला मुकाबला 05 नवम्बर को भारत के खिलाफ कोलकाता में श्रीलंका को अपना अगला मुकाबला 06 नवम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में खेलना है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?