WWE में Cody Rhodes को हराने वाले पांच आखिरी सुपरस्टार्स

कोडी रोड्स का WWE में दूसरा रन काफी शानदार और जबरदस्त है।
WWE में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) एक समय मिड-कार्ड रेसलर की भूमिका निभाते थे और उनकी बुकिंग को देखकर ऐसा लगता था जैसे वो कभी कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक नहीं बन पाएंगे। उन्होंने 2019 में टोनी खान के साथ मिलकर AEW की स्थापना में अहम योगदान दिया और वहां कई यादगार मैच लड़ कर अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया को अवगत कराया।
उन्होंने आखिरकार Wrestlemania 38 में WWE में वापसी की और उसके बाद एक टॉप बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। इस आर्टिकल में हम WWE में कोडी रोड्स को आखिरी बार हराने वाले टॉप पांच सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।
इन सुपरस्टार्स के हाथों Cody Rhodes को हार मिली है:
5. सैमी जेन - WWE Roadblock 2016
कोडी रोड्स साल 2016 में स्टारडस्ट के किरदार में काम करते हुए दिखाई देते थे। Wrestlemania 32 से कुछ हफ्तों पहले Roadblock नाम के इवेंट का आयोजन करवाया गया, जिसमें उनका सामना सैमी ज़ेन से हुआ था। उस समय उनकी कोई स्टोरीलाइन नहीं चल रही थी, इसके बावजूद ज़ेन vs रोड्स मैच को तय करना खराब बुकिंग को दर्शा रहा था। इस मैच में ज़ेन ने रोड्स को पिन के जरिए मात दी थी। खैर आगे चलकर खराब बुकिंग के कारण ही रोड्स ने 2016 में WWE छोड़ने का कठिन फैसला लिया था।
4. डॉल्फ जिगलर
कोडी रोड्स की तरह डॉल्फ जिगलर का अधिकांश WWE करियर भी मिड-कार्ड रेसलर के रूप में गुजरा था। Wrestlemania 31 के बाद रोड्स को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल किया गया और इस दौरान 2015 में मई महीने के एक Raw इवेंट में उनका सामना डॉल्फ जिगलर से हुआ। उनका मुकाबला ज्यादा देर तक नहीं चल पाया, जिसमें जिगलर ने ज़िग-जैग लगाने के बाद रोड्स पर पिन करते हुए आसान जीत दर्ज की थी।
3. अपोलो क्रूज
जब कोडी रोड्स ने 2016 में WWE छोड़ने का निर्णय लिया तब अपोलो क्रूज़ उनके सबसे आखिरी प्रतिद्वंदियों में से एक रहे थे। साल 2016 के अप्रैल महीने में क्रूज़ और रोड्स एक Raw और Smackdown इवेंट में भी आमने-सामने आए थे। इन मुकाबलों के जरिए एक बैटल रॉयल मैच को हाइप करने की कोशिश की जा रही थी, दुर्भाग्यवश दोनों सिंगल्स मुकाबलों में क्रूज़ के हाथों रोड्स को हार झेलनी पड़ी थी।
2. ब्रॉक लैसनर - WWE Night of Champions 2022
WWE Wrestlemania 39 के बाद कोडी रोड्स की फ्यूड ब्रॉक लैसनर से शुरू हुई। उनकी 2023 में पहली भिड़ंत Backlash पीपीवी में हुई थी, जिसमें द अमेरिकन नाइटमेयर ने जीत दर्ज की थी। उनकी दुश्मनी उसके बाद भी जारी रही, इसलिए Night of Champions 2023 में उनका रीमैच बुक किया गया। इस बार उनका मुकाबला पहले से ज्यादा धमाकेदार साबित हुआ, जिसमें ब्रॉक लैसनर ने किमूरा लॉक लगा दिया था। कोडी रोड्स ने हालांकि टैप आउट तो नहीं किया, लेकिन सबमिशन मूव के प्रभाव से बेहोश जरूर हो गए थे। इसलिए रेफरी ने सबमिशन के जरिए लैसनर को विजेता घोषित कर दिया था।
1. रोमन रेंस - WWE Wrestlemania 39
2022 में लगी चोट से उबरने के बाद कोडी रोड्स ने 2023 Royal Rumble मैच में वापसी की और उस मैच को जीतने में सफलता भी पाई थी। Royal Rumble विजेता बनने के बाद उन्होंने Wrestlemania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज किया। चूंकि द अमेरिकन नाइटमेयर को काफी अच्छी लय प्राप्त थी, इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि वो रेंस को हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं। मगर मैच के अंतिम क्षणों में सोलो सिकोआ ने रोड्स पर हमला करते हुए रोमन रेंस को पिन के जरिए जीत दिलाने में मदद की थी।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?