PKL 10: टॉप पांच न्यु यंग प्लेयर जिनके ऊपर रहेंगी सबकी निगाहें

ये युवा खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) में जितना ज्यादा महत्व अनुभवी खिलाड़ियों का होता है, उतना ही ज्यादा महत्व युवा प्लेयर्स का भी होता है। यंग प्लेयर्स की अगर बात करें तो इनके पास वो स्पीड और फुर्ती होती है, जिसका कबड्डी के खेल में काफी ज्यादा महत्व होता है। अब तक हमने कई सारे युवा खिलाड़ियों को इस लीग में सफल होते हुए देखा है। इन प्लेयर्स ने काफी जबरदस्त खेल इस लीग में दिखाया है। पीकेएल के अब तक के 9 सीजन में कई सारे युवा खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है और बड़े स्टार बनकर निकले हैं। परदीप नरवाल, नवीन कुमार और अर्जुन देशवाल जैसे प्लेयर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।
पीकेएल के 10वें (PKL 10) सीजन के दौरान भी कई सारे युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। हम आपको उन टॉप-5 युवा प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो आगामी सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं और इनके ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
PKL 10 के दौरान इन न्यु यंग प्लेयर पर नजरें रहेंगी:
5. नवीन कुंदू (हरियाणा स्टीलर्स)
नवीन पीकेएल के 10वें सीजन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। वो पिछले सीजन भी इसी टीम का हिस्सा थे और अब एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से खेलते हुए ही नजर आएंगे। नवीन को हरियाणा ने 9वें सीजन के दौरान दो मैचों में मौका दिया था और उन्होंने इस दौरान 9 प्वॉइंट लाकर दिखाया था कि उनके अंदर काफी दमखम है और इसी वजह से वो इस बार भी काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं। लेफ्ट कॉर्नर की पोजिशन पर इस बार उनको ज्यादा मौके मिल सकते हैं।
4. हिम्मत अंतिल (दबंग दिल्ली)
हिम्मत अंतिल एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। वो पीकेएल के 10वें सीजन के दौरान आठवें सीजन की चैंपियन दबंग दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। हिम्मत अंतिल ने डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से न्यु यंग प्लेयर्स कैटेगरी के तहत दबंग दिल्ली ने उनका चयन किया और वो एक खिलाड़ी होंगे जो मौका मिलने पर काफी बेहतरीन काम कर सकते हैं।
3. अभिजीत मलिक (जयपुर पिंक पैंथर्स)
अभिजीत मलिक भी एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और आगामी पीकेएल सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। जयपुर ने ऑक्शन के दौरान उनका चयन किया था। उन्हें बैकअप रेडर के तौर पर यूज किया जा सकता है। देखने वाली बात होगी कि उनका परफॉर्मेंस पीकेएल के 10वें सीजन के दौरान कैसा रहता है।
2. वैभव बालासाहेब कांबले (पुनेरी पलटन)
वैभव कांबले एक डिफेंडर हैं और लेफ्ट कॉर्नर की पोजिशन पर खेलते हैं। पुनेरी पलटन के पास वैसे तो कई सारे डिफेंडर हैं लेकिन वैभव कांबले को मौका दिया जा सकता है और वो एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। पुनेरी पलटन के पास इस बार शार्दलू जैसे दिग्गज डिफेंडर हैं और अगर वैभव जैसे युवा डिफेंडर को खेलने का मौका मिले तो फिर वो काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
1. गगन गौड़ा (यूपी योद्धा)
यूपी योद्धा के पास परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल जैसे रेडर हैं। इसके अलावा इस बार टीम ने कई सारे युवा रेडर्स का भी चयन किया है और इसमें गगन गौड़ा का नाम भी प्रमुख है। अगर उन्हें लगातार मौका मिला तो शायद वो अपनी चमक बिखेर सकें। गगन गौड़ा को बैकअप रेडर के तौर पर यूपी योद्धा मौका दे सकती है। इसी वजह से वो एक ऐसे रेडर हैं जिनके ऊपर निगाहें रह सकती हैं।
- CSK vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 8, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- SRH vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 7, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, छठे मैच के बाद, RR vs KKR
- IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
- IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज