khelNowLogo
Login
कबड्डी न्यूज

PKL 10: टॉप पांच रेडर जिनपर रहेंगी सबकी निगाहें

Rahul GuptaRahul Gupta
November 1 2023
PKL 10: टॉप पांच रेडर जिनपर रहेंगी सबकी निगाहें

ये रेडर्स अपनी टीम को चैंपियन बना सकते हैं।

कबड्डी में रेडर्स को लेकर फैंस के मन में काफी आकर्षण रहता है। रेडर्स एक ही रेड में चार-पांच प्वॉइंट लाकर मैच का रुख पलट सकते हैं और फैंस उनके चीयर-अप भी काफी करते हैं। अगर बात करें तो अभी तक के पीकेएल इतिहास में कई बेहतरीन रेडर्स हुए हैं। राहुल चौधरी, अजय ठाकुर और अनूप कुमार जैसे दिग्गज रेडर पीकेएल का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा अन्य भी कई रेडर हैं जो पिछले कुछ सीजन से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ये रेडर्स अपनी-अपनी टीमों के लिए सुपरस्टार खिलाड़ी बन चुके हैं।

पीकेएल के 10वें सीजन (PKL 10) के दौरान भी कई सारे रेडर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें से हमने उन पांच रेडर्स का चयन किया है जो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और जिनके ऊपर हर किसी की निगाह रहने वाली है।

5.असलम ईनामदार (पुनेरी पलटन)

असलम ईनामदार पिछले दो सीजन से पुनेरी पलटन के लिए खेल रहे हैं और टीम के साथ उनका ये तीसरा सीजन होगा। उन्होंने कई मैचों में अपनी टीम को बीते सीजन जीत दिलाई थी। असलम ईनामदार ने 17 मैचों में 138 प्वॉइंट हासिल किए और अपनी टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर रहे थे। ऐसे में टीम यही चाहेगी कि एक बार फिर वो उसी तरह का प्रदर्शन दोहराएं। असलम ईनामदार को एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था, और इससे पता चलता है कि अब वो एक स्थापित प्लेयर बन चुके हैं।

4.मनिंदर सिंह (बंगाल वारियर्स)

बंगाल वारियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह पीकेएल इतिहास के सफल रेडर्स में से एक हैं। वो पिछले कुछ सीजन से बंगाल के लिए ही खेल रहे हैं। टीम ने उनको इस बार रिलीज जरूर किया था लेकिन एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर उन्हें दोबारा हासिल कर लिया। मनिंदर सिंह ऐसे प्लेयर हैं जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। जिस भी टीम में मनिंदर सिंह होते हैं, उसे रेडिंग में कोई चिंता नहीं रहती है। मनिंदर सिंह के ऊपर इस बार भी काफी जिम्मेदारी होगी कि वो बंगाल वारियर्स को चैंपियन बनाएं। उनके अंदर ऐसा करने की पूरी क्षमता है।

3.परदीप नरवाल (यूपी योद्धा)

डुबकी किंग के नाम से मशहूर, परदीप नरवाल यूपी योद्धा के प्रमुख रेडर हैं। पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान उन्होंने 220 रेड पॉइंट हासिल करते हुए, यूपी के लिए रेडिंग में प्रमुख भूमिका निभाई थी। परदीप नरवाल ने पिछले सीजन में प्रति मैच औसतन 10 रेड अंक हासिल किए थे और कठिन परिस्थितियों में खुद पर आक्रमण की जिम्मेदारी ली। वह रेडिंग के दौरान अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और उम्मीद है कि आगामी सीजन में भी वो अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे। वो पीकेएल में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं।

2.नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)

नवीन कुमार ने दबंग दिल्ली के लिए पीकेएल में अपना डेब्यू किया था और तबसे उनके लिए ही वो खेल रहे हैं। महज कुछ ही सीजन में उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और इस वक्त टॉप रेडर्स में से एक बने हुए हैं। नवीन कुमार ने बीते सीजन 23 मैचों में 254 प्वॉइंट हासिल किए थे सीजन के तीसरे सबसे बेस्ट रेडर साबित हुए थे। कई मैचों में अपने बेहतरीन स्किल का नमूना उन्होंने दिखाया था। वो पीकेएल इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं और इसी वजह से PKL 10 में उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें इस बार होंगी।

1.पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटंस)

पवन सेहरावत पीकेएल इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने 105 मैचों में अभी तक 1037 प्वॉइंट हासिल किए हैं। यही वजह है कि पिछले दो सीजन से उनके लिए सबसे महंगी बोली लग रही है। वो बीते सीजन भी सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे और इस बार भी पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। पवन सेहरावत को PKL 10 के ऑक्शन के दौरान तेलुगु टाइटंस ने 2 करोड़, 60 लाख, 50 हजार में खरीदा।

पवन सेहरावत की बेस प्राइस 20 लाख थी लेकिन तेलुगु टाइटंस ने सीधे उनके लिए एक करोड़ की बोली लगा दी। इससे पता चलता है कि उनकी की अहमियत कितनी ज्यादा है। एक नई टीम की तरफ से पवन सेहरावत खेलेंगे और इसी वजह से उनसे उम्मीदें भी काफी ज्यादा होंगी।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.