khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियां

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra
November 11 2023
वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट की कुछ यादगार पारियां

इन शानदार पारियों को शायद ही कोई क्रिकेट प्रशंसक कभी भूल पाएगा।

विश्व कप (World Cup 2023) में अफगानिस्तान के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम को न सिर्फ मुश्किल परिस्थितियों से निकाला बल्कि अकेले दम पर शानदार जीत भी दिलाई। उनकी यह पारी वनडे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ और सबसे बढ़िया पारियों में से एक के रूप में दर्ज हो चुकी है।

बता दें कि, ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में रन चेज के दौरान दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब किसी खिलाड़ी ने बड़े मुश्किल परिस्थितियों में आकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है। इससे पहले कई खिलाड़ी टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कर चुके हैं। यहां हम आपको टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की कुछ सबसे बढ़िया पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की कुछ सबसे बढ़िया पारियां:

1. Ben Stokes (Test) – 135* vs Australia, Ashes Series 2019:

Ben Stokes

एशेज सीरीज 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स में खेले गए टेस्ट मुकाबले में बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बढ़िया पारी खेली थी, जब उन्होंने अकेले दम पर शतक जड़कर इंग्लैंड को 1 विकेट से अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। उस मैच में इंग्लैंड की जीत का कोई चांस नहीं दिख रहा था, लेकिन स्टोक्स ने वह कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर सका है।

उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179/10 और इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 67/10 का स्कोर ही बना सकी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 246/10 बनाए और इंग्लैंड के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा था। उस मुक़ाबले में बेन स्टोक्स 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन दूसरी ओर से नियमित अंतराल पर विकेट गिर रहे थे।

इंग्लैंड ने अन्तिम पारी में 286 के स्कोर पर 9 विकेट खो दिए थे और उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक विकेट शेष रहते हुए 63 रन बनाने थे। तब स्टोक्स ने अकेले जिम्मा संभाला और पूरे रन बनाए। इस दौरान जैक लीच (17 गेंदों पर 1* रन) ने दूसरे एंड से अपना विकेट बचाए रखा था। स्टोक्स ने इस मुकाबले में 219 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 135* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बढ़िया पारियों में गिनी जाती है।

2. Glenn Maxwell (ODI) – 201* vs Afghanistan, ODI World Cup 2023:

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप 2023 के 39वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बढ़िया पारी खेली। अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 91 के स्कोर पर 7 बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, जब मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए थे तब ऑस्ट्रेलिया ने 49 के स्कोर पर 4 विकेट गँवाए थे।

मात्र 91 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरने के बाद किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि ग्लेन मैक्सवेल 201* रनों की बड़ी पारी खेलकर अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया। मैक्सवेल ने इस मुकाबले में 128 गेंदों पर 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 201* रनों की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 8वें विकेट के लिए कप्तान पैट कमिंस (68 गेंदों पर 12* रन) के साथ 202* रनों की रिकॉर्ड नाबाद साझेदारी भी की।

3. Virat Kohli (T20) – 82* vs Pakistan, T20 World Cup 2022:

Virat Kohli

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बढ़िया पारी खेली थी। उन्होंने उसे पारी में 82 रन बनाए थे और अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि, कोहली उस मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन भारतीय टीम ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 31 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या (37 गेंदों पर 40 रन) ने 5वें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। कोहली ने इस मुकाबले में 53 गेंद पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई। इस मुकाबले में भारत को अंतिम 3 ओवरों में 48 रनों की आवश्यकता थी, जिसमें से अधिकतम रन विराट द्वारा ही बनाए गए थे। 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने हारिस रउफ की तेज गेंद पर स्ट्रेट साइड में जो छक्का लगाया था, उस शॉट को टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे आइकॉनिक शॉट्स में गिना जाता है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.