टॉप छह WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं

इस सूची में मौजूद सभी सुपरस्टार्स WWE के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं।
WWE Survivor Series पीपीवी का इतिहास साढ़े तीन दशकों से भी पुराना रहा है और इस लंबे सफर में कई यादगार मुकाबले, लम्हे और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स को टूटते देखा गया है। इस इवेंट ने कई युवा रेसलर्स को बहुत बड़े सुपरस्टार का दर्जा दिलाने में मदद की है, वहीं कुछ ऐसे नाम हैं जो आज तक 10 से भी ज्यादा मौकों पर इस पीपीवी में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए WWE Survivor Series के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं।
6. WWE Survivor Series में ट्रिपल एच ने लड़े 13 मैच
ट्रिपल एच ने साल 1995 में Survivor Series में अपना पहला मैच लड़ा था, जहां उनकी टीम को 4-ऑन-4 एलिमिनेशन मैच में हार झेलनी पड़ी थी। वो इस पीपीवी के इतिहास में कुल 13 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें केवल 4 मौकों पर जीत मिली है। उन्हें 8 बार हार झेलनी पड़ी और एक मुकाबले को नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था। WWE Survivor Series में उनका आखिरी मैच 2017 में आया, जहां वो टीम Raw का हिस्सा थे। उस धमाकेदार मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ट्रिपल एच ने अंत तक रिंग में टिके रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
5. द बिग शो - 15 मैच
द बिग शो ने भी Survivor Series को WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने इस इवेंट में अपना डेब्यू साल 1999 में किया था, जहां उन्होंने 2 मैच लड़े और एक में WWE चैंपियनशिप जीतने में भी सफलता पाई थी। वो आज तक WWE Survivor Series में 15 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 8-7 का है। 1999 के अलावा उन्होंने 2013 में भी Survivor Series को हेडलाइन किया था, जिसमें उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।
4. रैंडी ऑर्टन - 15 मैच
रैंडी ऑर्टन ने आज तक WWE Survivor Series पीपीवी में 15 मैच लड़कर इस इवेंट की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने इस इवेंट में 9 जीत हासिल की हैं, लेकिन 6 मौकों पर उन्हें हार मिली थी। उनके इस इवेंट में सबसे यादगार मैच की बात करें तो 2007 में शॉन माइकल्स के साथ भिड़ंत याद आती है, जिसमें उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। वो आखिरी बार 2021 में Survivor Series में लड़ते हुए दिखाई दिए थे, जहां RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल) को चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में द उसोज़ पर जीत मिली थी।
3. शॉन माइकल्स - 17 मैच
शॉन माइकल्स ने 1980 के दशक में अपना रेसलिंग करियर शुरू किया था और 1990 के दशक के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। वो आज तक Survivor Series में 17 मैचों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें से उन्हें 7 बार जीत और 10 बार हार झेलनी पड़ी थी। ये बात आपको चौंका सकती है कि माइकल्स आज तक Survivor Series के इतिहास में सबसे ज्यादा हार झेलने वाले सुपरस्टार हैं। 1997 में उनका ब्रेट हार्ट के साथ मैच ऐतिहासिक रहा था, लेकिन इसी मैच में मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब की वो घटना घटी थी, जिसे याद कर ब्रेट हार्ट आज भी गुस्से से आगबबूला हो जाते हैं।
2. केन - 17 मैच
केन को WWE में एक मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन के रूप में नहीं बल्कि कई ऐतिहासिक स्टोरीलाइंस और मैचों में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने WWE Survivor Series में आज तक 17 मैच लड़े हैं, जिनमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 8-7 का रहा है, वहीं उनके 2 मुकाबलों को नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था। उन्हें Survivor Series में आखिरी बार साल 2015 में लड़ते देखा गया था, जहां उन्होंने द अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन की टीम को मात दी थी।
1. द अंडरटेकर - 18 मैच
WWE Survivor Series के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच लड़ने का रिकॉर्ड द अंडरटेकर के नाम है। अपने 30 साल के WWE करियर के दौरान उन्होंने 1990 Survivor Series में डेब्यू किया और 2015 में केन के साथ टीम बनाकर Survivor Series में आखिरी मैच लड़ा था। उनका इस पीपीवी में जीत-हार रिकॉर्ड 13-5 का रहा है और वो इस इवेंट के इतिहास में आज तक सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपने WWE डेब्यू के ठीक 30 साल बाद Survivor Series 2020 में अपने करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया था।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI
- RCB vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 42, IPL 2025 (Indian T20 League)