टॉप छह WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में The Rock को हराया है

रॉक रेसलिंग जगत के लोकप्रिय सितारे हैं, जिन्होंने रेसलिंग से लेकर हॉलीवुड तक अनगिनत उपलब्धियां हासिल की है।
द रॉक (The Rock) ने साल 1996 में अपना WWE डेब्यू किया था और आते ही उन्हें बड़ा पुश मिलने लगा था। वो कुछ ही सालों में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे और एटीट्यूड एरा के दौरान WWE को WCW पर व्यूअरशिप की रेस में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वो अपने करियर में कई बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और उनके कुछ चैंपियनशिप मुकाबले ऐसे भी रहे जिन्हें फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। इस आर्टिकल में हम उन 6 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने WWE चैंपियनशिप मैचों में The Rock को हराया हुआ है।
इन सुपरस्टार्स के हाथों The Rock को चैंपियनशिप मैच में मिली है हार:
6. ‘स्टोन कोल्ड’ स्टीव ऑस्टिन ने द रॉक को 2 बार हराकर जीती है WWE चैंपियनशिप
साल 1999 में Wrestlemania 25 के बिल्ड-अप में द रॉक की दुश्मनी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से शुरू हुई थी और Wrestlemania में उन्हें ऑस्टिन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। उस मैच में मैनकाइंड स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे थे। मुकाबले में विंस मैकमैहन का भी दखल देखने को मिला, लेकिन अंत में ऑस्टिन नए चैंपियन बनने में सफल रहे थे।
वहीं साल 2001 में स्टीव ऑस्टिन Royal Rumble विजेता बने थे, जिसके बाद Wrestlemania 17 के लिए उनकी स्टोरीलाइन एक बार फिर द रॉक से शुरू हुई। उनका मुकाबला जबरदस्त रहा, जिसके अंतिम क्षणों में ऑस्टिन ने विंस मैकमैहन के साथ आकर हील टर्न लिया था और अंत में मैकमैहन की मदद से द रॉक को चैंपियनशिप के लिए हराने में सफलता पाई थी।
5. ब्रॉक लैसनर
द रॉक 2000 के दशक की शुरुआत में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। इस बीच 2002 में ब्रॉक लैसनर ने डेब्यू किया और आते ही उन्हें ‘द नेक्स्ट बिग थिंग’ के रूप में संबोधित किया जाने लगा था। लैसनर का करियर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा था, लेकिन इस दौरान SummerSlam 2002 में उन्हें द रॉक की कठिन चुनौती से पार पाना था।
द रॉक को लैसनर के खिलाफ WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच का एक यादगार लम्हा वो भी रहा जब द पीपल्स चैंपियन ने पॉल हेमन को अनाउंस टेबल पर रॉक बॉटम लगाया था। मुकाबले का अंत तब हुआ जब लैसनर ने रॉक के फिनिशिंग मूव को काउंटर करते हुए एफ-5 लगाने के बाद पिन के जरिए मैच जीता और चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।
4. ट्रिपल एच
साल 1999 और 2000 के समय में ट्रिपल एच और द रॉक की दुश्मनी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। दोनों के बीच कई धमाकेदार मुकाबले लड़े गए और कई बार एक-दूसरे को मात भी दी थी। वहीं Judgment Day 2000 में आयरन मैन मैच में द रॉक को ट्रिपल एच के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।
60 मिनट तक चले इस मैच में शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे थे। एक समय ऐसा आया जब दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को 5-5 बार पिन कर चुके थे, लेकिन अंतिम क्षणों में द अंडरटेकर ने ट्रिपल एच पर हमला कर दिया था जिसके कारण द रॉक को मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। द पीपल्स चैंपियन को हारा हुआ घोषित किया गया, इसी कारण ट्रिपल एच नए चैंपियन बन पाए थे।
3. क्रिस जैरिको
2001 में द रॉक ने द अलायंस को जॉइन कर लिया था और उसके कुछ समय बाद ही Summerslam 2001 में बुकर टी को हराकर WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। उसी साल No Mercy पीपीवी में उन्हें क्रिस जैरिको के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।
दोनों की भिड़ंत बहुत यादगार रही, जिसमें स्टैफनी मैकमैहन ने दखल दिया, जिन्होंने रिंग में स्टील चेयर फेंक दी थी। वहीं कुछ देर बाद द पीपल्स चैंपियन ने स्टैफनी को रॉक बॉटम लगाकर सबको चौंका दिया था। इससे द रॉक का ध्यान भटक चुका था, इसलिए मौके का फायदा उठाकर क्रिस जैरिको ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर पिन के जरिए मैच और चैंपियनशिप भी जीती थी।
2. कर्ट एंगल
कर्ट एंगल ने साल 1999 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था एक ही साल के अंदर काफी अच्छी पहचान हासिल कर चुके थे। द रॉक, King of the Ring 2000 में अपने करियर में पांचवीं बार WWE चैंपियन बने थे। उसके बाद उन्होंने कई बार अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफलता पाई, जिनमें उनकी Summerslam 2000 में कर्ट एंगल के खिलाफ जीत भी शामिल रही।
कुछ समय बाद उनका No Mercy 2000 में चैंपियनशिप रीमैच बुक किया गया। इस बार उनके मैच में नो-डिसक्वालिफिकेशन की शर्त फैंस के अंदर रोमांच भर रही थी। इस बीच ट्रिपल एच और रिकिशी के दखल ने उनके WWE चैंपियनशिप मैच को रोमांचक बना दिया था, वहीं अंत में रॉक पर एंगल स्लैम लगाने के बाद कर्ट एंगल ने WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।
1. जॉन सीना
जॉन सीना और द रॉक पहली बार किसी सिंगल्स मैच में Wrestlemania 28 में आमने-सामने आए थे, जहां द रॉक ने जॉन को हराने में सफलता पाई थी। वहीं उससे अगले साल की शुरुआत में द पीपल्स चैंपियन दोबारा वापस आए, जहां उनकी दुश्मनी सीएम पंक से चली। Royal Rumble 2013 में पंक को हराकर द रॉक नए WWE चैंपियन बने थे।
इस बीच Wrestlemania 29 के लिए उनकी स्टोरीलाइन जॉन सीना से शुरू हुई। इस बार उनके मुकाबले में WWE चैंपियनशिप दांव पर लगी थी और दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जॉन ने कड़े संघर्ष के बाद इस बार रॉक को हराने में सफलता पाई और अपने करियर में 11वीं बार WWE चैंपियन बने।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)