Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में की अपने करियर की शुरुआत

From stunning victories to unforgettable moments, get the inside scoop on every major story in the sports world.
Published at :November 9, 2023 at 4:16 PM
Modified at :January 14, 2024 at 1:02 AM
Post Featured

इन सभी रेसलर्स ने WWE में अपने रेसलिंग करियर के दौरान काफी लोकप्रियता हासिल की है।

WWE Survivor Series पिछले साढ़े 3 दशकों से भी ज्यादा समय से एक दिलचस्प इवेंट बना हुआ है, जो हर साल फैंस का खूब मनोरंजन करता आया है। कई महान रेसलर्स इस इवेंट में फाइट कर चुके हैं, कई नए चैंपियन बनकर उभरे और कुछ ऐसे नाम भी रहे जिनके करियर का अंत इस पीपीवी में हुआ था।

वहीं कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने ऐतिहासिक करियर की शुरुआत Survivor Series में की थी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के नामों के बारे में जिन्होंने Survivor Series में अपना WWE डेब्यू किया था।

1. द अंडरटेकर – WWE Survivor Series 1990

WCW ऐसी पहली बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी रही, जिसमें द अंडरटेकर ने काम किया था। वहीं अक्टूबर 1990 में उन्होंने WWE के साथ डील साइन की थी और Survivor Series वहां से कुछ ही दिनों की दूरी पर था। शुरुआत में उन्हें ‘केन द अंडरटेकर’ के नाम से जाना जाता था। उन्हें बेहद डरावना किरदार दिया गया, जिसे देखकर किसी भी फैन के अंदर डर की भावना आ सकती थी।

उनका WWE डेब्यू Survivor Series 1990 में हुआ और उस समय ब्रूस प्रिचार्ड उनके मैनेजर हुआ करते थे। उनका डेब्यू टेड डी बियासी के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में करवाया गया। अपने पहले मैच में उन्होंने डी बियासी की द मिलियन डॉलर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

2. द शील्ड – WWE Survivor Series 2012

सैथ रॉलिंस साल 2012 में इतिहास के सबसे पहले NXT चैंपियन बने थे और उन्हें एक बड़े फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में पेश किया जा रहा था। Survivor Series 2012 में उन्होंने रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के साथ मिलकर अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उस शो के मेन इवेंट में सीएम पंक को जॉन सीना और राइबैक के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।

उस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंतिम क्षणों में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने राइबैक को अनाउंस टेबल पर जोरदार ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाकर सबको चौंका दिया था। उनके दखल के कारण पंक अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने में सफल रहे थे। इस खतरनाक अटैक के बलबूते द शील्ड ने WWE फैंस को अपनी मौजूदगी से अवगत कराया था।

3. कर्ट एंगल – WWE Survivor Series 1999

कर्ट एंगल ने 1996 समर ओलंपिक्स में गर्दन में चोट के कारण एमेच्योर रेसलिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद WWE ऑफिशियल्स को उनमें टैलेंट नजर आया, इसलिए उन्हें कंपनी से 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया था। एंगल ने अपनी शर्तों के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, लेकिन WWE टीवी पर नज़र आने के लिए उन्हें काफी समय तक इंतज़ार करना पड़ा था।

उनका WWE टीवी पर डेब्यू Survivor Series 1999 में हुआ। उस इवेंट में एंगल को शॉन स्टासियाक के खिलाफ सिंगल्स मैच मिला था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने बेहद आसान जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी। यहां से उनके शानदार करियर की शुरुआत हुई और आगे चलकर कई बार वर्ल्ड चैंपियन बने और ऐतिहासिक स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनकर एक महान रेसलर होने की उपाधि हासिल की थी।

4. द रॉक – WWE Survivor Series 1996

द रॉक के पिता भी एक प्रोफेशनल रेसलर हुआ करते थे, इसलिए उनका भी इस प्रोफेशन में आना कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी। उन्हें पहली बार एक Raw एपिसोड में देखा गया और उस समय उन्हें रॉकी मेविया नाम से जाना जाता था, लेकिन उनका पहला मैच Survivor Series 1996 में आया, जहां 4-ऑन-4 एलिमिनेशन मैच में उनकी टीम विजयी रही थी।

एक गौर करने वाली बात ये रही कि उस मैच में द रॉक ने अंत तक टिके रहकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। उन्हें डेब्यू के तुरंत बाद बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में दिखाया जाने लगा था, यही कारण रहा कि वो एटीट्यूड एरा के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। उस दौरान उनकी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ फ्यूड भी बहुत यादगार साबित हुई थी।

5. स्टिंग – WWE Survivor Series 2014

WCW एक समय पर व्यूअरशिप के मामले में WWE को कड़ी टक्कर दे रही थी, लेकिन 1990 के दशक के अंतिम सालों में WCW धीरे-धीरे अपने पतन की ओर अग्रसर हो चली थी। आखिरकार विंस मैकमैहन ने 2001 में WCW को खरीद लिया था। उस समय WCW के ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे जो WCW से WWE में आ गए थे, लेकिन स्टिंग ने ऐसा नहीं किया।

स्टिंग के अनुसार अगर वो WWE में गए होते तो उन्हें खराब तरीके से बुक किया जाता। आखिरकार साल 2014 Survivor Series में उन्होंने WWE में पहला कदम रखा, जहां उनकी एंट्री को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिली थीं। स्टिंग ने अपने डेब्यू सैगमेंट में ट्रिपल एच को स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप लगाकर एरीना में मौजूद सभी फैंस का दिल जीत लिया था।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neeraj Sharma
Neeraj Sharma

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.

Latest News
Advertisement