Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

क्रिकेट World Cup के चार संस्करण जब किसी टीम ने बिना एक भी मैच हारे जीता खिताब

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :November 7, 2023 at 2:39 AM
Modified at :November 7, 2023 at 2:39 AM
क्रिकेट World Cup के चार संस्करण जब किसी टीम ने बिना एक भी मैच हारे जीता खिताब

अब तक दो टीमें दो-दो बार ये कमाल करने में सफल हुई हैं।

विश्व कप (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और उन्हें सभी मुकाबले में जीत हासिल हुई है। यह टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है और उनका अंतिम लीग मुकाबले नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम के खिलाफ होने वाला है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम लीग स्टेज में एक भी मुकाबला हर बिना सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी और विश्व कप की ट्रॉफी भी उठाएगी।

यदि भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ-साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुक़ाबलों में भी जीत हासिल कर लेती है तो यह 5वीं बार होगा जब कोई टीम बिना कोई मैच हारे विश्व कप का खिताब जीतेगी। यहां हम आपको उन चार संस्करण के बारे में बताएंगे, जिनमें किसी टीम ने बिना एक भी मैच हारे World Cup का खिताब जीता है।

इन संस्करणों में टीम ने बिना हारे जीता है World Cup:

विश्व कप इतिहास में अब तक मात्र दो टीमें ऐसी रही हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग संस्करणों में बिना एक भी मैच हारे 2-2 बार विश्व कप का खिताब जीता है। आइए जानते हैं उनके बारे में-

1. West Indies - World Cup 1975:

West Indies won World Cup 1975
West Indies won World Cup 1975

विश्व कप का पहला संस्करण साल 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था, जिसमें क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था। उस संस्करण में वेस्टइंडीज टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक सभी मुकाबले में जीत हासिल की थी। वेस्ट इंडीज ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को, सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को और फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर किताब पर कब्जा किया था।

2. West indies - World Cup 1979:

West Indies won 1979 World Cup
West Indies won 1979 World Cup. (Image Source: Getty Images)

क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने दूसरे विश्व कप संस्करण में भी बिना एक भी मैच हारे खिताब पर कब्जा किया था। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज में भारत श्रीलंका और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जहां उन्होंने पाकिस्तान को भी मात दी। इसके बाद उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता था।

3. Australia - World Cup 2003:

Australia won by 125 runs
Australia won ICC Cricket World Cup 2003. (Image Source: Getty Images)

विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना तीसरा और लगातार दूसरा विश्व कप खिताब जीता था। यह पहली बार था जब ऑस्ट्रेलिया ने पूरे टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। 14 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया अन्य 6 टीमों के साथ पूल A में था। उन्होंने पूल A के मैचों में पाकिस्तान, भारत, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे, नामीबिया और इंग्लैंड को हराकर सुपर 6 स्टेज में जगह बनाया।

इसके बाद उन्होंने सुपर 6 स्टेज में उन्होंने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और केन्या को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 48 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। फिर उन्होंने जोहांसबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 125 रनों से हराकर अपने खिताब का बचाव किया था।

4. Australia - World Cup 2007:

Australian team celebrates winning the 2007 Cricket World Cup Final between Sri Lanka and Australia on April 28, 2007 in Bridgetown, Barbados.
Australian team celebrates winning the ICC Cricket World Cup 2007. (Image Source: Getty Images)

विश्व कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना चौथा और लगातार तीसरा विश्व कप खिताब जीता था। इतना ही नहीं, वह इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से बिना एक भी मैच हारे विश्व विजेता बने थे। बता दें कि, 2007 के विश्व कप टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें चार-चार टीमों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका को हराकर सुपर 8 में जगह बनाई थी।

ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 स्टेज में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद, सेमीफाइनल में उन्होंने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को हराया और फिर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर चैंपियन बने। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से लेकर 2011 तक लगातार 27 मैचों में लगातार जीत हासिल का रिकॉर्ड भी बनाया था।

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement