WWE इतिहास के टॉप 10 सबसे बेहतरीन फिनिशर्स

इन मूव्स ने रेसलिंग जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
प्रो रेसलिंग को एक खेल नहीं बल्कि मनोरंजन के स्रोत के रूप में देखा जाता है, इसलिए WWE और अन्य रेसलिंग कंपनियों में स्टोरीलाइंस को किसी फिल्मी कहानी की तरह रचा जाता है। रेसलर्स का किरदार भी कहानियों को दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाता है। वहीं रेसलर्स का किरदार कई पहलुओं पर आधारित होता है, जिनमें फिनिशिंग मूव्स भी शामिल होते हैं। अच्छे फिनिशिंग मूव्स वाले कई सुपरस्टार्स ने खूब सफलता पाई है। इस आर्टिकल में आइए WWE इतिहास के 10 सबसे बेहतरीन फिनिशिंग मूव्स के बारे में जानते हैं।
ये हैं WWE के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स:
10. ब्रेट हार्ट - शार्प शूटर
ब्रेट हार्ट की गिनती दुनिया के बेस्ट टेक्निकल रेसलर्स में की जाती है। वो शार्प शूटर लगाने के लिए अपने प्रतिद्वंदी पर लेग लॉक लगाकर उन्हें उल्टी दिशा में घूमा देते थे। सबसे खास बात ये होती थी कि वो हमेशा इसे सटीक तरीके से लगाते रहे हैं और इसके जरिए उन्होंने कई महान रेसलर्स को भी टैप आउट करने पर मजबूर किया है।
9. शॉन माइकल्स - स्वीट चिन म्यूजिक
शॉन माइकल्स की स्वीट चिन म्यूजिक को एक सुपरकिक के रूप में ही देखा जाता है, लेकिन उनका तेजी से इसे लगाने का तरीका स्वीट चिन म्यूजिक को खास बना रहा होता था। उनके इस मूव में ड्रामा, जुनून और स्पीड सम्मिलित होती थी जिसके कारण जब भी माइकल्स अपना फिनिशर लगाते तब क्राउड झूम उठता था।
8. जैफ हार्डी - स्वैन्टन बॉम्ब
जैफ हार्डी हमेशा से हाई-फ्लाइंग मूव्स के कारण चर्चाओं में बने रहे हैं। ऐसे कम ही फिनिशिंग मूव्स हैं जिन्हें हवा में उछल कर लगाया जाता है, जिनमें से स्वैन्टन बॉम्ब भी एक है। वो लैडर और स्टेज स्ट्रक्चर समेत कई खतरनाक जगहों से अपना फिनिशर लगा चुके हैं। अपनी बॉडी को फ्लिप करते हुए कमर के बल प्रतिद्वंदी पर लैंड करवाना बिल्कुल भी आसान नहीं है और यही बात इस मूव को खास बनाती है।
7. रे मिस्टीरियो - 619
रे मिस्टीरियो जरूरी नहीं कि हमेशा 619 लगाकर अपने मैचों को फिनिश करें क्योंकि वो फ्रॉग स्प्लैश और वेस्ट कोस्ट पॉप लगाकर भी जीत दर्ज करते आए हैं। मगर 619 एक ऐसा मूव है जो अक्सर उनके प्रतिद्वंदी को चौंका देता है। वो एक ही बार में एक से अधिक रेसलर्स को भी 619 का शिकार बनाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं।
6. ट्रिपल एच - पेडिग्री
WWE में पेडिग्री को एक बेहतरीन फिनिशिंग मूव के रूप में ट्रिपल एच ने पहचान दिलाई थी। वो इसे लगाने के लिए पहले अपने प्रतिद्वंदी की गर्दन को पैरों के बीच फंसाते और उसके बाद उनके दोनों हाथों को पकड़ कर मुंह के बल मैट पर गिराते थे। ये देखने में बहुत प्रभावी मूव नजर आता है, इसलिए इसे हमेशा बहुत जबरदस्त रिएक्शन मिलता रहा है। इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि पेडिग्री ने ट्रिपल एच को भी एक सफल रेसलर बनने में बहुत मदद की थी।
5. रैंडी ऑर्टन - RKO
आज RKO प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे दिलचस्प मूव्स में से एक बन चुका है। वो पिछले करीब 2 दशकों से इसे अपना फिनिशर बनाए हुए हैं और RKO की सबसे खास बात ये है कि ये उनके द वाइपर किरदार के साथ मेल खाता है। उनका अचानक पीछे से आकर RKO लगाना दर्शा रहा होता है जैसे कोई सांप (वाइपर) घात लगाकर किसी को अपना शिकार बना रहा हो।
4. ब्रॉक लैसनर - एफ5
ब्रॉक लैसनर एक बहुत तगड़े और एथलेटिक स्किल्स से सुसज्जित रेसलर हैं और उनके खतरनाक स्टाइल को एक खतरनाक दिखने वाला फिनिशर ही दिलचस्प बना सकता था। वो अपने प्रतिद्वंदी को कंधों पर उठाकर घुमाते हुए मुंह के बल मैट पर गिराकर कई ऐतिहासिक जीत प्राप्त कर चुके हैं। खास बात ये है कि एफ5का प्रभावशाली होना द बीस्ट के किरदार से काफी मेल खाता है और आमतौर पर रेसलर्स एक एफ5 के प्रभाव से ही हार मान लेते हैं।
3. द रॉक - रॉक बॉटम
WWE में द रॉक जब भी कोई मैच लड़ने या प्रोमो कट करने के लिए बाहर आते तब उनके चेहरे पर अलग तरह की एनर्जी दिखाई देती थी। उनका हमेशा एनर्जी से भरपूर रहना उनके मैचों को यादगार बना रहा होता था। वहीं जब वो अपने प्रतिद्वंदी को ऊपर उठाकर बहुत जोर से मैट पर पटकते हैं तब यही ऊर्जा उनके रॉक बॉटम मूव में जान फूंक रही होती है।
2. द अंडरटेकर - टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर
टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर एक अलग और अनोखा फिनिशिंग मूव रहा। द अंडरटेकर इसे लगाने के लिए अपने विरोधी को उल्टी दिशा में ऊपर उठाकर सिर के बल नीचे पटकते थे। सिर पर हो रहे वार से बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई होते देखा गया है। इसी मूव की मदद से उन्होंने कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती, वहीं हल्क होगन और रिक फ्लेयर समेत कई महान रेसलर्स को हराया भी है।
1. 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन - स्टनर
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में शामिल रहे हैं और उनका फिनिशिंग मूव स्टनर आज भी सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक बना हुआ है। स्टनर में 'स्टन' छिपा हुआ है, जिसका हिन्दी में अर्थ किसी को चौंका देना होता है। इसलिए जब ऑस्टिन स्टनर लगा रहे होते थे तब असल में क्राउड का रिएक्शन चौंका देने वाला होता था। मौजूदा समय में केविन ओवेंस इस मूव को लगाते हुए नजर आते हैं।
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK