WWE के इतिहास से जुड़ी पांच अनसुनी बातें

इस कंपनी के इतिहास में कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।
WWE का इतिहास बहुत पुराना है और कई दशकों से इस कंपनी ने प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। विंस मैकमैहन ने करीब 4 दशकों तक WWE की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन वो अब कंपनी को बेच चुके हैं। यहां समय-समय पर अलग-अलग तरह की घटनाएं घटती रही हैं, इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी पांच अनसुनी बातों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
1. विंस मैकमैहन ने WWE को अपने पिता से खरीदा था
विंस मैकमैहन और उनकी पत्नी लिंडा मैकमैहन ने साल 1980 में Titan Sports नाम की कंपनी शुरू की थी और WWF नाम का ट्रेडमार्क भी खरीद लिया था। असल में उससे पहले इसे Capitol Wrestling Corporation के नाम से जाना जाता था, जिसके मालिक विंस मैकमैहन के पिता हुआ करते थे। विंस मैकमैहन ने साल 1982 में अपने पिता से डील करते हुए कंपनी को खरीद लिया था। ऐसा माना जाता है कि WWE का पूरा मालिकाना हक पाने के लिए विंस ने लोन लिया था और 1983 में जाकर कंपनी को पूरी तरह अपने कंट्रोल में लिया था।
2. हल्क होगन ने अपनी पावर का इस्तेमाल कर दूसरों को नीचा दिखने की कोशिश की थी
जब WWE का कंट्रोल विंस मैकमैहन के हाथों में आया, तब हल्क होगन कंपनी के फेस सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए थे। वो सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे और फैंस उन्हें किसी बहुत बड़े फिल्मी सुपरस्टार की तरह देखते थे। इस बात में कोई संदेह नहीं कि वो फैंस के हीरो बन चुके थे, लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने अपनी पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। 2018 में दिए एक इंटरव्यू में होगन ने अन्य रेसलर्स को नीचा दिखाने की बात को स्वीकार भी किया था। इनमें से एक नाम रैंडी ऑर्टन का भी रहा, जिनके खिलाफ होगन ने Summerslam 2006 में हारने से इनकार कर दिया था।
3. जॉन सीना को बर्खास्त करने वाली थी WWE
जॉन सीना ने साल 2002 में WWE मेन रोस्टर पर अपना डेब्यू किया था। WWE नेटवर्क पर रिलीज की गई एक डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया गया था कि 2002 में वो बर्खास्त होते-होते बचे थे। जॉन सीना ने बताया कि विंस मैक मैकमैहन ने उन्हें एक खास किरदार सौंपा था, जिसमें वो असफल रहे थे। उन्हें 2002 में यूरोपीयन टूर के बाद रिलीज किए जाने की जानकारी भी दे दी गई थी। असल में यूरोपीयन टूर के दौरान स्टैफनी मैकमैहन उनसे बहुत प्रभावित हुई थीं और उन्होंने ही जॉन को बर्खास्त होने से बचाया था।
4. विंस मैकमैहन अपनी बेटी को प्रेग्नेंट करने वाली स्टोरीलाइन शुरू करना चाहते थे
स्टैफनी मैकमैहन ने साल 2003 में ट्रिपल एच से शादी की थी और 2005 में उनके प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी। उस समय विंस मैकमैहन ने स्टैफनी के सामने अपनी ही बेटी को प्रेग्नेंट करने वाली स्टोरीलाइन का आइडिया रखा था। WWE नेटवर्क पर जारी की गई एक पुरानी डॉक्यूमेंट्री में स्टैफनी ने खुलासा किया था कि उन्हें इस तरह के आइडिया के बारे में सोचकर भी घिन आ रही थी, इसलिए उन्होंने तुरंत इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। विंस ने यहां तक कि शेन मैकमैहन को अपनी जगह रखने की कोशिश की, लेकिन स्टैफनी ने इस बार भी मना कर दिया था।
5. WWE में आने से पहले अमेरिकन फुटबॉल करियर में फेल हुए थे रोमन रेंस
ऐसे कई टॉप प्रो रेसलर्स हैं जो प्रो रेसलिंग में आने से पहले अमेरिकन फुटबॉल में हाथ आजमा चुके थे। इन्हीं में से एक नाम रोमन रेंस का भी रहा, जो WWE में आने से पहले 3 साल तक अमेरिकन फुटबॉल खेलते रहे। हाई-स्कूल लेवल पर अच्छा करने के बाद 2007 के NFL ड्राफ्ट में उन्हें मिनेसोटा वाइकिंग्स ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन ल्यूकीमिया के कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया था। हालांकि उसके काफी समय बाद तक वो फुटबॉल खेलते रहे, लेकिन उनका NFL में करियर कभी रफ्तार पकड़ ही नहीं पाया। आखिरकार उन्होंने 2010 में WWE की डेवलपमेंट ब्रांड को जॉइन किया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR