IND vs SA: Virat Kohli ने 49वां वनडे शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी

Virat Kohli ने अपने 35वें बर्थडे के मौके पर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
विश्व कप (World Cup 2023) के 37वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 101* रनों की नाबाद पारी खेलकर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 49वां और विश्व कप करियर का चौथा शतक लगाया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे इस मुकाबले के बारे में अधिक बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 326/5 का स्कोर बनाया है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 40, शुभमन गिल ने 23, श्रेयस अय्यर ने 77, केएल राहुल ने 9 विराट कोहली ने 101, सूर्यकुमार यादव ने 22 और रविंद्र जडेजा ने 29 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर Virat Kohli ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड:
1. विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।
2. कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 49 शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर ने 452 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि कोहली ने मात्र 277 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।
3. कोहली ने इस मुकाबले में अपने विश्व कप करियर का चौथा शतक जड़ा। इसी के साथ वह विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए।
4. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 101* रनों की शानदार पारी खेलकर विश्व कप इतिहास में 1500 रनों का आंकड़ा पर किया। वह सचिन तेंदुलकर (2278 रन), रिकी पोंटिंग (1743 रन) और कुमार संगकारा (532 रन) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
5. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 101* रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली के विश्व कप में 1573 रन हो गए हैं। इसी के साथ वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंका के कुमार संगकारा (1532 रन) को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
6. विराट कोहली ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5वां वनडे शतक जड़ा। इसी के साथ वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में डेविड वार्नर (5) और सचिन तेंदुलकर (5) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए।
7. आज यानी 05 नवंबर 2023 को अपना 35वां जन्मदिन मनाते हुए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। इसी के साथ वह विश्व कप में जन्मदिन पर शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज और वनडे क्रिकेट में शतक जोड़ने वाले 7वें बल्लेबाज बन चुके हैं।
8. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 119 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक रहा। इससे पहले वह 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में और 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में 119-119 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं।
9. विराट कोहली ने भारत में वनडे क्रिकेट में 6000+ रनों का आंकड़ा पार किया। वह किसी एक देश (भारत) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (6976) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.