World Cup 2023: Virat Kohli ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Virat Kohli 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमना-सामना हो रहा है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें ये मैच भारतीय टीम के साथ-साथ इस टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी बहुत खास है। दरअसल, विराट आज अपने करियर का चौथा वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेलने उतरे हैं। इससे पहले वह तीन सेमीफाइनल खेल चुके हैं और आज चौथा मौका होगा जब वे सेमीफाइनल मैच खेलेंगे।
इसके साथ ही यह महान बल्लेबाज 4 अलग-अलग विश्व कप सेमीफाइनल में भाग लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गया है। भारत के लिए भी आज बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि वो कीवी टीम से विश्व कप 2019 की हार का बदला लेने के इरादे से उतरे हैं।
2011 में Virat Kohli ने की थी अपने वनडे विश्व कप सफर की शुरुआत:
दाएं हाथे के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए अपने वनडे विश्व कप करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी। आप जानते ही होंगे भारत ने उस साल पाकिस्तान को सेमीफाइनल में मात दी थी, जिसके बाद फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात देकर विश्व कप का खिताब हासिल किया था।
इसके 4 साल बाद विराट कोहली ने अपना दूसरा वनडे विश्व कप सेमीफाइनल सिडनी के एससीजी ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हालांकि, उस मैच में भारत को हार मिली थी।
विराट ने 2019 के सेमीफाइनल में भारत का नेतृत्व किया था:
उन्होंने अपने करियर का तीसरा सेमीफाइनल ओल्ड ट्रैफर्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, जहां टीम इंडिया को 18 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। विश्व कप 2019 में विराट कोहली टीम के कप्तान थे। बता दें अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली अपने करियर के चौथे सेमीफाइनल मैच में खेलने उतरे हैं। 2011 से लेकर 2023 तक इस खिलाड़ी ने लगातार 4 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
विराट कोहली के अलावा, सचिन तेंदुलकर (3), एमएस धोनी (3), रोहित शर्मा (3), और रवींद्र जडेजा (3) ने भारत के लिए वनडे विश्व कप में 2 से अधिक सेमीफाइनल मैच खेले हैं। रोहित शर्मा, एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने 2011 से 2023 तक लगातार 3 विश्व कप सेमीफाइनल खेले हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1996, 2003 और 2011 में 3 अलग-अलग सेमीफाइनल मैच खेले हैं।
लीग राउंड में भारत ने न्यूजीलैंड को चटाई थी धूल:
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए लीग राउंड के मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था। उस मैच में विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। विराट के अलावा मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था। उस मैच की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया, कीवी टीम को मात देकर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल