Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह

Published at :November 19, 2023 at 10:15 PM
Modified at :January 14, 2024 at 1:11 AM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


इन खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

विश्व कप (World Cup 2023) में कई सारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। कुछ के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक भी पहुंची। उनके अलावा कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से वह नॉकआउट तक नहीं पहुंच सके।

यदि विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलाकर एक सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार करें तो उनमें 2 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची, लेकिन उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया। ये दो नाम अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका हैं। आइए अब हम आपको विश्व कप 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन बताने जा रहे हैं।

World Cup 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन:

1. Rohit Sharma (IND):

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज और बतौर कप्तान इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इतना ही नहीं उन्होंने भारत को बिना कोई मैच हराये फाइनल में भी पहुँचाया। रोहित ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 54.27 की औसत और 125.95 स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे। इतना ही नहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट में 31 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

2. Quinton De kock (SA)

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस टूर्नामेंट में विराट और रोहित के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बल्लेबाज रहे। उन्होंने विश्व कप 2023 में 10 मैचों में 59.04 की औसत से 594 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल रहे।

3. Virat Kohli (IND):

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इतना ही नहीं उन्होंने एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक 50+ रनों की पारियाँ खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे।

4. Daryl Mitchell (NZ):

न्यूजीलैंड के मध्य क्रम बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बतौर मध्य क्रम बल्लेबाज (नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए) एक विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। मिशेल ने विश्व कप 2023 में 10 मैचों की 9 परियों में 69.0 की औसत से 552 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे।

5. KL Rahul (IND)

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस टूर्नामेंट में कई मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की ओर से विश्व कप में सबसे तेज शतक (62 गेंदों पर) जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। राहुल ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 75.33 की औसत से 452 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहा।

6. Glenn Maxwell (AUS):

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell. (Image Source: ICC)

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 128 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर अकेले दम पर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी जड़ा। मैक्सवेल ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 150.19 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी चटकाए।

7. Azamatullah Omarzai (AFG):

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 मैचों में 70.6 की औसत से 353 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतकों कर साथ 97 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल रही। इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी चटकाए।

8. Mohammed Shami (IND):

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शुरुआती 4 मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर बाहर होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। उन्होंने 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड कर खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 7/57 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे।

9. Adam Zampa (AUS):

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा ने भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक और इस विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 11 मैचों में 22.39 की औसत से 23 विकेट चटकाए, जिसमें 4/8 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल रहा।

10. Gerald Coetzee (SA):

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 मैचों में 19.80 की औसत से 20 विकेट चटकाए, जिसमें 4/44 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल रहा।

11. Dilshan Madushanka (SL):

श्रीलंका के 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने विश्व कप 2023 में अपने शानदार गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 25.0 की औसत से 21 विकेट चटकाए, जिसमें 5/80 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल रहा।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement