World Cup 2023 Prize Money: विश्व विजेता टीम पर ICC करेगी पैसों की बारिश, रनर अप को भी होगा तगड़ा फायदा

विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली हर टीम को आईसीसी की तरफ से पुरस्कार राशि प्राप्त होगी।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। बता दें 20 साल बाद यह दूसरा मौका है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले 2003 के विश्व कप के फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, जहां कंगारुओं ने टीम इंडिया को हराकर हर भारतीय के सपनों को चकनाचूर कर दिया था। अब 20 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
टीम इंडिया लीग स्टेज के अपने सभी 10 मैच जीतकर काफी आत्मविश्वास और जोश के साथ फाइनल खेलने मैदान पर उतरी है। जैसा की आप जानते होंगे भारत ने विश्व कप 2023 के अपने सफर की शुरुआत लीग स्टेज के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को ही मात देकर की थी। वहीं शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी शानदार तरीके से वापसी की और सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। बता दें अब फाइनल के नतीजे का और भारतीय टीम के ट्रॉफी उठाने का हर किसी को इंतजार है। वहीं फाइनल जीतने वाली टीम पर आईसीसी पैसों की बारिश करने वाली है।
विजेता और उपविजेता के लिए आईसीसी के पास बड़ा बजट
बता दें आईसीसी ने इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा गया था। इसमें से विजेता बनने वाली टीम को 33.31 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) प्रदान किए जाएंगे।
इन टीमों को भी मिलेगी पुरस्कार राशि
विश्व विजेता और उपविजेता टीम के अलावा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को भी 6.66 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं लीग स्टेज से बाहर होने वाली 6 टीमों इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को 83.29 लाख रुपये मिलेंगे।
World Cup 2023 Prize Money
भारत – 33.31 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया – 16.65 करोड़ रुपये
दक्षिण अफ्रीका – 6.66 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड – 6.66 करोड़ रुपये
पाकिस्तान – 83.29 लाख रुपये
अफगानिस्तान – 83.29 लाख रुपये
इंग्लैंड – 83.29 लाख रुपये
बांग्लादेश – 83.29 लाख रुपये
श्रीलंका – 83.29 लाख रुपये
नीदरलैंड – 83.29 लाख रुपये
भारत के पास बदला लेने का बड़ा मौका
वनडे विश्व कप 2023 में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का एक बड़ा मौका है। आप जानते ही होंगे साल 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर उनके विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था। उस मैच में रिकी पोंटिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 140 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सहवाग ने 84 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद टीम को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के पास अहमदाबाद में 20 साल बाद अपनी हार का बदला लेने का और हिसाब बराबर करने का मौका है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल