khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023: बारिश की वजह से अगर रद्द हुआ सेमीफाइनल तो क्या होगा? जानिए ICC का नियम

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty

November 14 2023
World Cup 2023: बारिश की वजह से अगर रद्द हुआ सेमीफाइनल तो क्या होगा? जानिए ICC का नियम

लीग स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीतकर भारत प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है।

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के सभी लगी स्टेज मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब क्रिकेट प्रशंसक सेमीफाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसा की आप जानते ही होंगे मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड इन चार टीमों ने अपनी जगह पक्की की है। पहला सेमीफाइनल कल यानी 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो, 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी।

इन दोनों ही सेमीफाइनल मैच में जीतने वाली टीमों के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए हमें जंग देखने को मिलेगी। भारतीय टीम ने लीग स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन किया और अब हर किसी को उनसे उम्मीद है की वह फाइनल का सफर भी तय करेंगे। हालांकि, इस बीच एक बड़ा सवाल जो हर किसी क्रिकेट फैंस के मन में है, वो ये है की अगर इनमें से कोई भी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया तो क्या होगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं, अगर मैच नहीं हुआ तो क्या होगा।

World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ICC का नियम

बता दें आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि, दोनों सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच के लिए एक-एक दिन का रिजर्व-डे है। इस लिहाज से, अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दिए बारिश खलल डालती है तो, उस मैच को उसके अगले दिन पूरा किया जाएगा। 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच का रिजर्व-डे 16 नवंबर को होगा। 

वहीं 16 नवंबर को साउथ-अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच का रिजर्व-डे 17 नवंबर को होगा। इसके अलावा अगर फाइनल के दिन बारिश ने रुकावट पैदा की तो, फाइनल मैच 19 नवंबर के बजाय रिजर्व-डे के दिन यानी 20 नवंबर को खेला जाएगा।

रिजर्व-डे के दिन भी बारिश हुई तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

निर्धारित दिन के अंदर अगर मैच पूरा नहीं हुआ, तो ऐसे में रिजर्व डे का उपयोग किया जाएगा। लेकिन अगर रिजर्व-डे के दिन भी बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका, तो ऐसे में नियम के अनुसार प्वाइंट्स टेबल के आधार पर फाइनल में जाने वाली टीमों का चयन किया जाएगा, यानी जो भी टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रहेगी उस टीम को फाइनल में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

अगर ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दोनों दिन का खेल रद्द होता है तो, टीम इंडिया को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिल जाएगी। क्योंकि वह प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है। वहीं अगर दूसरे सेमीफाइनल में कुछ ऐसा होता है तो, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद अफ्रीका टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

दोनों सेमीफाइनल मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

बता दें कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 नवंबर को मुंबई में खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान बारिश की संभावना केवल 1 प्रतिशत है। वहीं 16 नवंबर को कोलकाता में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान भी मौसम साफ रहने का अनुमान है। यानी की इन दोनों मैचों के दौरान बारिश के खलल डालने की संभावना न के बराबर है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.