World Cup 2023 के इन पांच युवा सितारों को मिल सकता है IPL 2024 में धूम मचाने का मौका

इन युवा खिलाड़ियों ने मौजूदा विश्व कप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
विश्व कप (World Cup 2023) में कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपनी टीमों के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। चूंकि यह टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है, इसीलिए यहां पर अलग-अलग मैदाने पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नज़रें टिकी होंगी। इनमें से जो भी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएगी उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोई ना कोई खरीददार मिल सकता है।
आईपीएल 2024 का ऑक्शन इस साल दिसंबर महीने में होने वाला है। यह खबर आ रही है कि लोकसभा चुनाव के चलते इस टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले यूएई में आयोजित होंगे, फिर यह टूर्नामेंट भारत में शिफ्ट होगा। ऐसे में विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों के रणनीतिकारों की नजरें जरूर टिकी रहेंगी। यहां हम आपको World Cup 2023 में तहलका मचाने वाले उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें पहली बार आईपीएल खेलने का मौका मिल सकता है।
World Cup 2023 के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है पहली बार IPL खेलने का मौका:
5. Ibrahim Zadran (Afghanistan):

अफगानिस्तान के 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान विश्व कप 2023 में अपनी टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते अफगानिस्तान टीम ने इस विश्व कप में 3 बड़े उलटफेर किए हैं। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट उतना अधिक खास नहीं रहा है, लेकिन फिर भी बहुत टी20 फॉर्मेट में अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं और आईपीएल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोई ना कोई खरीददार जरूर मिल सकता है।
4. Azmatullah Omarzai (Afghanistan):

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतउल्लाह अजमतुल्लाह ओमरजाई काफी अच्छे फार्म में नजर आ रहे हैं। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 2 अर्धशतक लगाते हुए 6 मैचों की 5 पारियों में 204 रन बना चुके हैं, जिसमें 15 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। उन्होंने भारत और श्रीलंका के खिलाफ अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा, ओमरजाई ने गेंदबाजी करते हुए अब तक 5 विकेट भी चटका चुके हैं। उन्हें भी आईपीएल 2024 में कोई ना कोई खरीददार मिल सकता है।
3. Logan Vaan Beek (Netherlands):

नीदरलैंड्स के बॉलिंग ऑलराउंडर लोगन वान बीक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम में आकर अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन भी बना रहे हैं। इसी के चलते नीदरलैंड्स ने इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर दो बड़े उलटफेर भी किए हैं। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 120 रन बनाए हैं और 9 विकेट भी चटकाए हैं। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में उन पर कई सारी टीमों की नज़रें रह सकती हैं।
2. Aryan Dutt (Netherlands):

नीदरलैंड्स के स्पिनर आर्यन दत्त पॉवरप्ले और बीच के ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं और 5 छक्कों की मदद से 54 रन भी बनाए हैं। उनकी शानदार स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में आकर बड़ी-बड़ी हिट लगाने की क्षमता के चलते कई सारी आईपीएल टीमों की नजरें उन पर अवश्य ही होगी और उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोई ना कोई खरीददार अवश्य मिल सकता है।
1. Rachin Ravindra (New Zealand):

न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रविंद्र विश्व कप 2023 में अपनी टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं और वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतकों और 2 अर्धशतकों के साथ 415 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए वह 3 विकेट भी चटका चुके हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.