Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने फिल्मों में धमाल मचाया

Neeraj has been part of Khel Now Since November 2023 covering WWE and Kabaddi.
Published at :November 21, 2023 at 10:18 PM
Modified at :November 21, 2023 at 10:18 PM
टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने फिल्मों में धमाल मचाया

इन सुपरस्टार्स को रेसलिंग के अलावा फिल्मी जगत में भी काफी सफलता मिली।

WWE की बात करें या दुनिया की किसी अन्य प्रो रेसलिंग कंपनी की, इनमें काम करने वाले रेसलर्स की सफलता कई पहलुओं पर आधारित होती है। चूंकि प्रो रेसलिंग में स्टोरीलाइंस को किसी फिल्मी कहानी की तरह रचा जाता है, इसलिए फैंस का मनोरंजन करने के लिए सुपरस्टार्स को अच्छी एक्टिंग भी करनी पड़ती है। कुछ अच्छी एक्टिंग करने वाले सुपरस्टार्स फिल्मों में काम करते हुए बहुत बड़े मूवी स्टार बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो बहुत बड़े फिल्मी सितारे बने।

5. 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एटीट्यूड एरा में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे, लेकिन 2003 में गर्दन में चोट की बढ़ती गंभीरता के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा था। वो उसके बाद एक फुल-टाइम एक्टर बने। उनकी सबसे पहली फिल्म 2005 में आई The Longest Yard रही। The Condemned और The Expendables को उनकी सबसे अच्छी फिल्मों में गिना जाता है। इसके अलावा उन्हें कई टीवी शोज़ में भी काम करते देखा जा चुका है।

4. जॉन सीना

जॉन सीना कई प्रतिभाओं के धनी हैं और जब वो अपने रेसलिंग करियर के चरम पर थे तब उन्होंने 2006 में The Marine के रूप में अपनी पहली फिल्म की थी। उनकी Bumblebee और The Suicide Squad समेत कई फिल्मों ने खूब सफलता पाई थी। वहीं F9 में उन्होंने पहली बार Fast & Furious फ्रैंचाइज़ी में एंट्री ली और 2023 में रिलीज हुई Fast X में भी दिखाई दिए थे। वो आज हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।

3. द रॉक

एक दौर था जब रिंग में मैच लड़ने और प्रोमो कट करने के दौरान द रॉक का एनर्जी लेवल आकर्षण का केंद्र बना होता था। उन्होंने एक्टिंग में आगे बढ़ने के लिए साल 2004 में रेसलिंग को अलविदा कहने का निर्णय लिया था। ये उनकी कड़ी मेहनत ही थी जिसने उन्हें दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार्स में से एक बना दिया है। Fighting With My Family, Fast 5, Furious 7 और Jumanji सीरीज को द रॉक की सबसे अच्छी फिल्मों में गिना जाता है।

2. बतिस्ता

बतिस्ता ने WWE में एक तगड़े रेसलर के रूप में खूब पहचान हासिल की, लेकिन वो खुद भी स्वीकार कर चुके हैं कि एक्टिंग करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अपनी स्किल्स में सुधार की जरूरत थी। आगे चलकर उन्होंने Guardians of the Galaxy सीरीज में ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर किरदार के जरिए फिल्मी जगत में खूब नाम कमाया। उनकी सबसे अच्छी फिल्मों की बात करें तो Spectre और Blade Runner 2049 सबसे पहले दिमाग में आती हैं। वो Avengers सीरीज में भी काम कर चुके हैं।

1. केन

केन अब एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। वो साल 2018 से नॉक्स काउंटी के मेयर रहे हैं और इस समय अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन वो एक सफल अभिनेता भी रहे हैं। केन की सबसे पहली फिल्म See No Evil रही, जो 2006 में आई थी। 2014 में इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज किया गया, वो इसके अलावा काउंटडाउन नाम की फिल्म में भी काम कर चुके हैं।

Neeraj Sharma
Neeraj Sharma

Enjoy playing different kind of sports but never got a chance to thrive, Neeraj has been writing about sports since 2018. Last 7 years have been full of ups and downs but passion of sports is still in the veins and would remain forever.

Latest News
Advertisement