टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Survivor Series में मिली है सबसे ज्यादा हार

इस सूची में मौजूद सभी सुपरस्टार्स रेसलिंग जगत में काफी लोकप्रिय हैं।
WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के इतिहास के सबसे पुराने इवेंट्स में से एक है, जिसकी शुरुआत साल 1987 में की गई थी। पिछले साढ़े 3 दशकों से भी ज्यादा समय से ये पीपीवी हर साल फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। आज तक द अंडरटेकर, रिक फ्लेयर, द रॉक और जॉन सीना जैसा महान रेसलर्स ने इस इवेंट में परफॉर्म किया है।
ऐसे कई नाम हैं जो कई बार Survivor Series में काफी संख्या में मैच लड़ चुके हैं, लेकिन इस पीपीवी में उनका जीत-हार रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Survivor Series के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप 5 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।
इन सुपरस्टार्स को Survivor Series में सबसे ज्यादा हार मिली है:
5. द बिग शो को WWE Survivor Series में 7 हार मिली है
द बिग शो मौजूदा समय में AEW में काम कर रहे हैं, लेकिन WWE के प्रति उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उन्होंने Survivor Series में अपना पहला मैच 1999 में लड़ा, जिसमें उन्होंने 1-ऑन-4 एलिमिनेशन मैच में जीत हासिल की थी। उसी शो के मेन इवेंट में उन्होंने ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।
Survivor Series में उनके सबसे यादगार मुकाबलों में से एक 2002 में आया, जिसमें पॉल हेमन ने बिग शो का साथ देकर उन्हें ब्रॉक लैसनर पर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत दिलाई थी। बिग शो ने आज तक Survivor Series में 15 मैच लड़े हैं, जिसमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 8-7 का रहा है और ये रिकॉर्ड उन्हें इस पीपीवी में सबसे ज्यादा हार झेलने वाले रेसलर्स में से एक बनाता है।
4. केन का भी Survivor Series में रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है
7 फुट लंबे केन को WWE में हमेशा से एक जायंट रेसलर के रूप में पेश किया गया। उनके द बिग रेड मशीन और रेड मॉन्स्टर जैसे किरदार बहुत डरावने हुआ करते थे। उनका Survivor Series पीपीवी में पहला मैच 1997 में आया, जहां उन्हें मैनकाइंड पर बड़ी जीत मिली थी। उससे अगले साल उनका द अंडरटेकर के खिलाफ मैच बहुत यादगार साबित हुआ, लेकिन केन को हार झेलनी पड़ी थी।
केन आज तक 17 बार Survivor Series में मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें 8 बार जीत, 7 मौकों पर हार और उनके 2 मुकाबले नो-कॉन्टेस्ट करार दिए गए थे। उनका इस पीपीवी में आखिरी मैच 2015 में आया, जहां उन्होंने द अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर की टीम को मात दी थी। केन Survivor Series में कई यादगार मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि वो इस इवेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा हार झेलने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं।
3. शेमस को Survivor Series में जीत से ज्यादा हार मिली है
शेमस पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और अपने करियर में कई ऐतिहासिक मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। द केल्टिक वॉरियर ने Survivor Series में अपना पहला मैच 2009 में लड़ा था, जहां वो Team Miz का हिस्सा रहे थे जिसने Team Morrison पर जीत दर्ज की थी।
Survivor Series 2015 में उनका रोमन रेंस के खिलाफ किया गया Money in the Bank कैश इन भी काफी समय तक लोगों के लिए एक यादगार लम्हा बना रहेगा। शेमस आज तक 12 बार इस पीपीवी में मैच लड़ चुके हैं, लेकिन उनमें से केवल 5 मौकों पर जीत हासिल कर पाए हैं। उन्हें 7 बार हार झेलनी पड़ी है और शेमस के Survivor Series में आखिरी मैच की बात करें तो वो 2022 में आया, जहां वॉर गेम्स मैच में उनकी टीम को द ब्लडलाइन के खिलाफ हार मिली थी।
2. ट्रिपल एच को Survivor Series में मिली है 8 हार
ट्रिपल एच 1990 के दशक में WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे थे। 1995 में पहली बार उन्होंने Survivor Series रिंग में कदम रखा था, जिसमें वो The Royals टीम का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें The Darkside के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने इस पीपीवी में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और रिक फ्लेयर जैसे दिग्गजों के साथ भी यादगार मैच लड़े हैं।
ट्रिपल एच के Survivor Series रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इस इवेंट में कुल 13 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें केवल 4 बार जीत नसीब हुई थी। उनका एक मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था, वहीं 8 हार के रिकॉर्ड ने उन्हें Survivor Series में सबसे ज्यादा हार झेलने वाले रेसलर्स की सूची में दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया है।
1. शॉन माइकल्स को मिली है सबसे ज्यादा हार
Survivor Series के इतिहास में सबसे ज्यादा हार झेलने का रिकॉर्ड शॉन माइकल्स के नाम है। माइकल्स अपने दौर के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हुआ करते थे, इसके बावजूद Survivor Series में उनका जीत-हार रिकॉर्ड 7-10 का रहा है।
माइकल्स इस पीपीवी के इतिहास के ऐसे एकमात्र रेसलर भी हैं जिन्हें 10 मौकों पर हार झेलनी पड़ी थी। उनके ब्रेट हार्ट के साथ Survivor Series में दोनों मुकाबले यादगार रहे थे, वहीं 2009 में जॉन सीना और ट्रिपल एच के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच खूब चर्चा का विषय बना था। माइकल्स एक दिग्गज हैं, दुर्भाग्यवश उन्हें हमेशा Survivor Series में सबसे ज्यादा हार के रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा।
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR