khelNowLogo
Login
WWE न्यूज

WWE इतिहास के टॉप 10 सबसे खराब फिनिशर्स

Neeraj SharmaNeeraj Sharma

November 16 2023
WWE इतिहास के टॉप 10 सबसे खराब फिनिशर्स

WWE हो या दुनिया की कोई अन्य प्रो रेसलिंग कंपनी, वहां किसी रेसलर की सफलता कई पहलुओं पर आधारित होती है। किसी रेसलर द्वारा रिंग में लगाए गए मूव्स भी उनके किरदार को दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं, वहीं फिनिशिंग मूव्स का भी मुकाबलों में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस आर्टिकल में आइए WWE इतिहास के टॉप 10 सबसे बेकार फिनिशिंग मूव्स के बारे में जानते हैं।

ये हैं WWE के सबसे बेकार फिनिशर्स:

10. द ग्रेट खली का ब्रेन चोप

ब्रेन चोप को WWE में द ग्रेट खली ने पहचान दिलाई थी, जिसे लगाने के लिए वो हाथ को अपने प्रतिद्वंदी के सिर पर जोर से देकर मारते थे। कंपनी ने इसे एक बहुत ताकतवर मूव के रूप में पेश करने की कोशिश की थी और कई वर्ल्ड चैंपियंस ने भी इसे सैल करने में अहम योगदान दिया था, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ये चोप किसी हेड बट से बहुत बेकार नजर आता है।

9. रफ रायडर – जैक रायडर

जैक रायडर WWE में अपने मैचों में रफ रायडर को अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल करते थे। ये मूव रे मिस्टीरियो के सीटेड सेंटन से काफी मेल खाता है, जिसे लगाने के लिए जैक अपने प्रतिद्वंदी के छाती के हिस्से पर छलांग लगाते थे। दुर्भाग्यवश अन्य फिनिशिंग मूव्स की तुलना में ये एक बेहद कमजोर मूव प्रतीत होता था।

8. द वॉर्म – स्कॉटी टू हॉटी

द वॉर्म को स्कॉटी टू हॉटी अपने फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करते थे। वो इसे लगाने के लिए एक पैर पर उछलते, उसके बाद किसी वॉर्म की तरह चलते और अंत में मैट पर लेटे हुए प्रतिद्वंदी के चेहरे पर जोरदार थप्पड़ लगाते थे। इस मूव का बिल्ड-अप अच्छा होता था, लेकिन अंत में थप्पड़ बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं होता था।

7. रीयर व्यू – नेओमी

WWE में नेओमी ने रीयर व्यू को एक फिनिशिंग मूव के रूप में पहचान दिलाई थी। नेओमी इसे लगाने के लिए अपनी बॉडी के पिछले हिस्से को प्रतिद्वंदी के चेहरे पर देकर मारती थीं। ये मूव देखने में बहुत बेकार और कम प्रभावी दिखाई देता है, इसके बावजूद उन्होंने इसे लगाकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।

6. रनिंग स्प्लैश – द अल्टीमेट वॉरियर

WWE में रनिंग स्प्लैश, द अल्टीमेट वॉरियर का फिनिशर हुआ करता था। ये हालांकि देखने में एक अच्छा फिनिशर लगता है, लेकिन असल में इसे लगाते समय वॉरियर की बॉडी पहले उनके प्रतिद्वंदी पर नहीं बल्कि मैट पर जाकर गिरती थी जिससे इसका प्रभाव बहुत कम हो जाता था। इसके बावजूद उन्होंने इस फिनिशर के दम पर रेसलिंग में खूब लोकप्रियता हासिल कर ली थी।

5. प्लेमेकर – MVP

WWE में प्लेमेकर फिनिशिंग मूव को लगाने के लिए MVP पहले अपने प्रतिद्वंदी की गर्दन को पैरों में फंसाते, उनके एक हाथ को ऊपर उठाकर कमर के बल नीचे पटकते थे। असल में इसका प्रभाव बहुत कम हुआ करता था और अधिकांश रेसलर्स इसके खिलाफ आसानी से किकआउट कर सकते हैं, लेकिन WWE ने इसके बावजूद उन्हें एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने के लिए बुक किया था।

4. रोज प्लांट – बेली

बेली ने जब 2020 में हील टर्न लिया तब उन्होंने बैली टू बैली को छोड़कर रोज़ प्लांट को अपना फिनिशिंग मूव बना लिया था। वो इसे लगाने के लिए पहले अपने प्रतिद्वंदी के एक हाथ को पकड़ती हैं और उसके बाद उनके चेहरे को मैट पर जोर से पटकती हैं। इस मूव को हालांकि क्राउड से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलती आई हैं, लेकिन इसे सबसे कम प्रभावशाली मूव्स में से एक कहना गलत नहीं होगा।

3. लाइटनिंग फिस्ट – जॉन सीना

जॉन सीना WWE में 2018 के बाद से पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर मैच लड़ते आए हैं। उस समय उन्हें अहसास हुआ होगा कि एटीट्यूड एडजस्टमेंट अब कमजोर पड़ता जा रहा है, इसलिए उन्होंने लाइटनिंग फिस्ट को अपना फिनिशर बनाया। ये किसी सामान्य पंच जैसा लगता है, जिसे कई बार फैंस बू करते हुए भी दिखाई दिए हैं।

2. कोबरा – सैंटिनो मारेला

कोबरा को सैंटिनो मारेला अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करते थे, जो एक हास्यजनक मूव भी है। वो अपने हाथ पर सांप जैसा दिखने वाला मोजा पहनते थे और उससे अपने प्रतिद्वंदी के चेहरे पर हमला करते थे। वो ऐसे दर्शाते जैसे उनका हाथ सामने वाले चेहरे को सांप की तरह डस रहा होता था। आमतौर पर इसे एक बेहद हास्यास्पद फिनिशर के रूप में देखा जाता रहा है।

1. एटॉमिक लेग ड्रॉप – हल्क होगन

एटॉमिक लेग ड्रॉप को हल्क होगन जैसे महान रेसलर अपने फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करते थे। होगन पहले अपने प्रतिद्वंदी को मैट पर गिराते, उसके बाद रोप्स से टकरा कर उछलते हुए लेग ड्रॉप लगाते थे। ये मूव इतना प्रभावशाली दिखाई नहीं देता जिससे कोई रेसलर 6 बार वर्ल्ड चैंपियन बन सके, इसके बावजूद होगन ने ये उपलब्धि प्राप्त की थी।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.