Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10: शेड्यूल, रिजल्ट्स, टेलीकास्ट और प्वॉइंट्स टेबल

Published at :December 2, 2023 at 4:30 PM
Modified at :January 14, 2024 at 12:10 AM
Post Featured Image

Rahul Gupta


फैंस को एक बार फिर कबड्डी का रोमांच देखने को मिलेगा।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन (PKL 10) का आगाज 2 दिसंबर से होगा। इस टूर्नामेंट में इस बार भी कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी और पीकेएल ट्रॉफी के लिए आपस में मुकाबला करेंगी। प्रो कबड्डी लीग का पहला मैच गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जायेगा। लगभग तीन महीने लंबे चलने वाले इस लीग का समापन 21 फरवरी 2024 को होगा। इस बार सभी टीमों के होम ग्राउंड में मुकाबले होंगे और इसका मतलब ये है कि इस बार से होम-अवे फॉर्मेट लागू हो गया है।

अगर बात करें तो सभी टीमें खिताब की दावेदार हैं। पीकेएल में किसी भी टीम को लेकर आप ये अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है और कौन सी टीम कमजोर है। अपना दिन होने पर हर एक टीम दूसरी टीम को हरा सकती है। चुंकि पीकेएल के 10 साल पूरे हो रहे हैं और इसी वजह से इस बार का सीजन और भी खास होने वाला है।

पीकेएल टूर्नामेंट के बारे में जानकारी

पीकेएल का पहला सीजन साल 2014 में खेला गया था और जयपुर पिंक पैंथर्स ने उस सीजन का खिताब जीता था। हर साल इस लीग का आयोजन होता है और आईपीएल के बाद ये भारत की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। ना केवल स्टेडियम बल्कि टीवी पर भी फैंस इसके हर एक रोमांच का लुत्फ उठाते हैं। पहले पीकेएल में आठ टीमें होती थीं लेकिन पिछले कुछ सीजन से 12 टीमें खेल रही हैं। पटना पाइरेट्स ने अभी तक सबसे ज्यादा तीन बार इस टाइटल को अपने नाम किया है। पिछली बार जयपुर पिंक पैंथर्स ने टाइटल अपने नाम किया था।

सभी टीमों के नाम

पीकेएल में इस सीजन कुल मिलाकर 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी इन 12 टीमों के बीच पीकेएल ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला होगा। ये 12 टीमें इस प्रकार हैं।

बंगाल वॉरियर्स

बेंगलुरु बुल्स

दबंग दिल्ली

गुजरात जायंट्स

हरियाणा स्टीलर्स

जयपुर पिंक पैंथर्स

पटना पाइरेट्स

पुनेरी पलटन

तमिल थलाइवाज

तेलुगु टाइटंस

यू-मुम्बा

यूपी योद्धा

PKL 10 में सभी टीमों के कोचों की पूरी लिस्ट

बंगाल वॉरियर्स – काशीनाथ भास्करन और प्रशांत सर्वे।

बेंगलुरु बुल्स – रणधीर सिंह सेहरावत

दबंग दिल्ली – रामबीर सिंह खोकर और अजय ठाकुर।

गुजरात जायंट्स – राम मेहर सिंह और कोटी सुंद्रम।

हरियाणा स्टीलर्स – मनप्रीत सिंह और नीर गूलिया।

जयपुर पिंक पैंथर्स – संजीव बालियान और अरुण कुमार।

पटना पाइरेट्स – नरेंदर रेधू और अनिल चपराना।

पुनेरी पलटन – बीसी रमेश और सुरेश कुमार।

तमिल थलाइवाज – अशन कुमार और अनूप सिंह।

तेलुगु टाइटंस – श्रीनिवास रेड्डी और एलेक्स पांडियन।

यू-मुम्बा – गुलामरज़ा मज़नदरानी, जीवा कुमार और केसी सुथर।

यूपी योद्धा – जसवीर सिंह और उपेंद्र मलिक।

पीकेएल के सभी टीमों की लिस्ट

बंगाल वारियर्स – वैभव गर्जे, आर गुहान, सुयोग गायकर, प्रशांत कुमार, चे-मिंग चैंग, असलम थंबी, मनिंदर सिंह, श्रीकांत जाधव, नितिन रावल, शुभम शिंदे, अक्षय, विश्वास, अक्षय कुमार, अक्षय बडोके, नितिन कुमार, महारुद्रा गर्जे, आदित्य शिंदे, श्रेयस और दीपक शिंदे।

बेंगलुरू बुल्स – नीरज नरवाल, भरत हूडा, सौरभ नंदल, अमन, यश हुड्डा, विकास कंडोला, मोहम्मद लिटन अली, पिओटर पमुलक, सचिन नरवाल, विशाल, रण सिंह, मोनू, पी सुब्रामणिन, सुरजीत सिंह, अभिषेक सिंह, बंटी, सुंदर, सुशील, रक्षित, रोहित कुमार, अंकित, प्रतीक, अक्षित, अरुलनाथबाबू और आदित्य पवार।

दबंग दिल्ली – नवीन कुमार, आशीष नरवाल, मंजीत, सूरज पनवार, विजय, आशु मलिक, मीतू शर्मा, विशाल भारद्वाज, सुनील, फेलिक्स ली, युवराज, नितन चंडेल, आकाश, बालासाहेब जाधव, विक्रांत, मोहित आशीष, हिम्मद अंटिल, मनू और योगेश।

गुजरात जायंट्स – सोनू, मनुज, राकेश एचएस, प्रतीक दहिया, रोहन सिंह, फज़ल अत्राचली, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, रोहित गुलिया, अर्कम शेख, विकास जगलान, सौरव गुलिया, दीपक सिंह, सोमबीर, रवि कुमार, जीबी मोरे, डी बालाजी, जितेंदर यादव, नितेश, जगदीपरोहन सिंह और नितिन।

हरियाणा स्टीलर्स – के प्रपंजन, विनय, मोहित, जयदीप, मोनू, नवीन, हर्ष, सनी, सिद्धार्थ देसाई, चंद्रन रंजीत, घनश्याम मगर, हसन बलबूल, आशीष, राहुल सेतपाल, मोहित, हिमांशु चौधरी, रविंद्र चौहान, शिवम पटारे, हरदीप, विशाल और जया सूर्या।

जयपुर पिंक पैंथर्स – अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, अंकुश, रेज़ा मीरबघेरी, वी अजीत कुमार, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, देवांक, आशीष, एम अभिषेक, राहुल चौधरी, लकी शर्मा, लविश, सुमित, नवनीत, आमिरहोसैन मोहम्मदमलेकी, शशांक, अभिमन्यू, रघुवंशी और अभिजीत मलिक।

पटना पाइरेट्स – नीरज कुमार, मनीष, सचिन तंवर, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, टी युवराज, रंजीत नायक, मंजीत, डेनियल ओधिएम्बो, ज़ेंग-वेन चेन, रोहित, सी सजिन, अंकित, कृष्णा, राकेश नरवाल, संजय, दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी, संदीप, कुनाल मेहता, एम सुधाकर और अबिनंद सुभाष।

पुनेरी पलटन – असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, आदित्य शिंदे, गौरव खत्री, बादल सिंह, पंकज मोहिते, मोहम्मदरेज़ा शादलू, वाहिद रेज़ा, अहमद मुस्तफा इनामदार, ईश्वर, हरदीप, वैभव कांबले, नितिन, तुषार और शिवाजी पुजारी।

तमिल थलाइवाज – नरेंदर कंडोला, अजिंक्य पवार, मोहित, अभिषेक, साहिल गुलिया, सागर राठी, हिमांशु, जतिन, हिमांशु, आमिरहोसैन बस्तामी, मोहम्मदरेज़ा काबूद्रहंदगी, के सेल्वामणी, हिमांशु सिंह, सतीश कनन, लक्षनानन और विशाल चहल, रौनक, नितिन सिंह, नितेश कुमार।

तेलुगु टाइटंस – परवेश भैंसवाल, रजनीश, विनय, मोहित, नितिन, पवन कुमार सेहरावत, मिलाद जब्बारी, हामिद मिराज़ई नादेर, शंकर, ओमकार मोरे, गौरव दहिया, अजीत, मोहित और रॉबिन चौधरी, संजीवनी एस, अंकित, प्रफुल और ओमकार पाटिल।

यू-मुम्बा – सुरिंदर सिंह, रिंकू एचसी, जय भगवान, शिवम ठाकुर, हैदरअली इकरामी, सचिन, प्रणे राणे, रुपेश, शिवांश ठाकुर, गिरीश मारुती एर्नाक, महेंदर सिंह, आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, अलीरेज़ा मीरज़ेन, विश्वनाथ, सौरव पार्थे, रोहित यादव, कुनाल, गोकुलकनन, बिट्टु, सोमबीर और मुकिलन शंमुघम।

यूपी योद्धाज – परदीप नरवाल, सुमित सांगवान, नितेश कुमार, सुरेंदर गिल, आशु सिंह, महिपाल अनिल कुमार, विजय मलिक, गुरदीप, गुलवीर सिंह, सैमुएल वंजला, हेल्विक, हरेंदर कुमार, नितिन पनवार, किरन मगर, हितेश, गगन गौड़ा और शिवम चौधरी।

पीकेएल 2023 का पूरा शेड्यूल

अहमदाबाद लेग (2 दिसंबर से 7 दिसंबर 2023)

2 दिसंबर 2023

1- गुजरात जायंट्स 38-32 तेलुगु टाइटंस (मैच रिपोर्ट)

2- यू मुंबा 34-31 यूपी योद्धाज (मैच रिपोर्ट)

3 दिसंबर 2023

3- तमिल थलाइवाज 42-31 दबंग दिल्ली केसी (मैच रिपोर्ट)

4- गुजरात जायंट्स 34-31 बेंगलुरु बुल्स (मैच रिपोर्ट)

4 दिसंबर 2023

5- पुनेरी पलटन 37-33 जयपुर पिंक पैंथर्स (मैच रिपोर्ट)

6- बेंगलुरु बुल्स 30-32 बंगाल वॉरियर्स (मैच रिपोर्ट)

5 दिसंबर

7- गुजरात जायंट्स 39-37 यू मुंबा (मैच रिपोर्ट)

6 दिसंबर

8- तेलुगु टाइटंस 28-50 पटना पाइरेट्स (मैच रिपोर्ट)

9- यूपी योद्धाज 57-27 हरियाणा स्टीलर्स (मैच रिपोर्ट)

7 दिसंबर

10- बंगाल वॉरियर्स 28-28 जयपुर पिंक पैंथर्स (मैच रिपोर्ट)

11- गुजरात जायंट्स 30-33 पटना पाइरेट्स (मैच रिपोर्ट)

बेंगलुरु लेग (8 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023)

8 दिसंबर

12- बेंगलुरु बुल्स 38-31 दबंग दिल्ली केसी (मैच रिपोर्ट)

13- पुनेरी पलटन 43-32 यू मुंबा (मैच रिपोर्ट)

9 दिसंबर

14- बेंगलुरु बुल्स 32-38 हरियाणा स्टीलर्स (मैच रिपोर्ट)

15- यूपी योद्धाज 48-33 तेलुगु टाइटंस (मैच रिपोर्ट)

10 दिसंबर

16- बंगाल वॉरियर्स 48-38 तमिल थलाइवाज (मैच रिपोर्ट)

17- दबंग दिल्ली केसी 33-35 हरियाणा स्टीलर्स (मैच रिपोर्ट)

11 दिसंबर

18- जयपुर पिंक पैंथर्स 35-32 गुजरात जायंट्स (मैच रिपोर्ट)

19- बेंगलुरु बुल्स 38-36 यूपी योद्धाज (मैच रिपोर्ट)

12 दिसंबर

20- बंगाल वॉरियर्स 60-42 पटना पाइरेट्स (मैच रिपोर्ट)

13 दिसंबर

21- तमिल थलाइवाज 38-36 तेलुगु टाइटंस (मैच रिपोर्ट)

22- बेंगलुरु बुल्स 32-30 जयपुर पिंक पैंथर्स (मैच रिपोर्ट)

पुणे लेग (15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2023)

15 दिसंबर

23- यू मुंबा 42-40 पटना पाइरेट्स (मैच रिपोर्ट)

24- पुनेरी पलटन 39-44 हरियाणा स्टीलर्स (मैच रिपोर्ट)

16 दिसंबर

25- पुनेरी पलटन 49-19 बंगाल वॉरियर्स (मैच रिपोर्ट)

26- तेलुगु टाइटंस 40-51 दबंग दिल्ली केसी (मैच रिपोर्ट)

17 दिसंबर

27- पटना पाइरेट्स 28-29 जयपुर पिंक पैंथर्स (मैच रिपोर्ट)

28- यू मुंबा 46-33 तमिल थलाइवाज (मैच रिपोर्ट)

18 दिसंबर

29- बंगाल वॉरियर्स 37-37 यूपी योद्धाज (मैच रिपोर्ट)

30- पुनेरी पलटन vs दबंग दिल्ली केसी

19 दिसंबर

31- हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात जायंट्स

20 दिसंबर

32- जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धाज

33- पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स

चेन्नई लेग (22 दिसंबर से 27 दिसंबर)

22 दिसंबर

34- तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स

35- हरियाणा स्टीलर्स vs तेलुगु टाइटंस

23 दिसंबर

36- तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स

37- गुजरात जायंट्स vs यूपी योद्धाज

24 दिसंबर

38- यू मुंबा vs बंगाल वॉरियर्स

39- बेंगलुरु बुल्स vs तेलुगु टाइटंस

25 दिसंबर

40- बंगाल वॉरियर्स vs दबंग दिल्ली केसी

41- तमिल थलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्स

26 दिसंबर

42- पुनेरी पलटन vs पटना पाइरेट्स

27 दिसंबर

43- जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली केसी

44- तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायंट्स

यूपी लेग (29 दिसंबर से 3 जनवरी 2024)

29 दिसंबर

45- पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स

46- यूपी योद्धाज vs बेंगलुरु बुल्स

30 दिसंबर

47- तेलुगु टाइटंस vs यू मुंबा

48- यूपी योद्धाज vs दबंग दिल्ली केसी

31 दिसंबर

49- गुजरात जायंट्स vs बंगाल वॉरियर्स

50- तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स

1 जनवरी

51 – तेलुगु टाइटंस vs पुनेरी पलटन

52- यूपी योद्धाज vs पटना पाइरेट्स

2 जनवरी

53- गुजरात जायंट्स vs दबंग दिल्ली केसी

3 जनवरी

54- हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स

55- यूपी योद्धाज vs पुनेरी पलटन

मुंबई लेग (5 जनवरी से 10 जनवरी)

5 जनवरी

56- पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली केसी

57- यू मुंबा vs बेंगलुरु बुल्स

6 जनवरी

58- यू मुंंबा vs जयपुर पिंक पैंथर्स

59- तेलुगु टाइटंस vs गुजरात जायंट्स

7 जनवरी

60- पुनेरी पलटन vs तमिल थलाइवाज

61- बंगाल वॉरियर्स vs हरियाणा स्टीलर्स

8 जनवरी

62- बेंगलुरु बुल्स vs पटना पाइरेट्स

63- यू मुंबा vs दबंग दिल्ली केसी

9 जनवरी

64- तेलुगु टाइटंस vs बंगाल वॉरियर्स

10 जनवरी

65- यूपी योद्धाज vs तमिल थलाइवाज

66- यू मुंबा vs हरियाणा स्टीलर्स

जयपुर लेग (12 जनवरी से 17 जनवरी)

12 जनवरी

67- जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस

68- पुनेरी पलटन vs गुजरात जायंट्स

13 जनवरी

69- जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन

70- यूपी योद्धाज vs बंगाल वॉरियर्स

14 जनवरी

71- हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज

72- दबंग दिल्ली केसी vs पटना पाइरेट्स

15 जनवरी

73- बंगाल वॉरियर्स vs बेंगलुरु बुल्स

74- जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुंबा

16 जनवरी

75- पटना पाइरेट्स vs तमिल थलाइवाज

17 जनवरी

76- दबंग दिल्ली केसी vs गुजरात जायंट्स

77- जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स

हैदराबाद लेग (19 जनवरी से 24 जनवरी)

19 जनवरी

78- पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धाज

79- तेलुगु टाइटंस vs बेंगलुरु बुल्स

20 जनवरी

80- दबंग दिल्ली केसी vs यू मुंबा

81- तेलुगु टाइंटस vs यूपी योद्धाज

21 जनवरी

82- गुजरात जायंट्स vs पुनेरी पलटन

83- बेंगलुरु बुल्स vs तमिल थलाइवाज

22 जनवरी

84- जयपुर पिंक पैंथर्स vs बंगाल वॉरियर्स

85- तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्स

23 जनवरी

86- यू मुंबा vs पुनेरी पलटन

24 जनवरी

87- हरियाणा स्टीलर्स vs दबंग दिल्ली केसी

88- तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज

पटना लेग (26 जनवरी से 31 जनवरी)

26 जनवरी

89- पटना पाइरेट्स vs बंगाल वॉरियर्स

90- यू मुंबा vs गुजरात जायंट्स

27 जनवरी

91- पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन

92- दबंग दिल्ली केसी vs यूपी योद्धाज

28 जनवरी

93- तमिल थलाइवाज vs यू मुंबा

94- जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स

29 जनवरी

95- हरियाणा स्टीलर्स vs बंगाल वॉरियर्स

96- पटना पाइरेट्स vs गुजरात जायंट्स

30 जनवरी

97- पुनेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंस

31 जनवरी

98- जयपुर पिंक पैंथर्स vs तमिल थलाइवाज

99- पटना पाइरेट्स vs बेंगलुरु बुल्स

दिल्ली लेग (2 फरवरी से 7 फरवरी)

2 फरवरी

100- दबंग दिल्ली केसी vs बंगाल वॉरियर्स

101- गुजरात जायंट्स vs हरियाणा स्टीलर्स

3 फरवरी

102- यूपी योद्धाज vs यू मुंबा

103- दबंग दिल्ली केसी vs तेलुगु टाइटंस

4 फरवरी

104- गुजरात जायंट्स vs तमिल थलाइवाज

105- बेंगलुरु बुल्स vs यू मुंबा

5 फरवरी

106- जयपुर पिंक पैंथर्स पटना पाइरेट्स

107- दबंग दिल्ली केसी vs पुनेरी पलटन

6 फरवरी

108- तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज

7 फरवरी

109- बेंगलुरु बुल्स vs पुनेरी पलटन

110- दबंग दिल्ली केसी vs जयपुर पिंक पैंथर्स

कोलकाता लेग (9 फरवरी से 14 फरवरी)

9 फरवरी

111- बंगाल वॉरियर्स vs गुजरात जायंट्स

112- हरियाणा स्टीलर्स vs यूपी योद्धाज

10 फरवरी

113- पटना पाइरेट्स vs यू मुंबा

114- बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटंस

11 फरवरी

115- तमिल थलाइवाज vs पुनेरी पलटन

116- बेंगलुरु बुल्स vs गुजरात जायंट्स

12 फरवरी

117- यूपी योद्धाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स

118- बंगाल वॉरियर्स vs यू मुंबा

13 फरवरी

119- पटना पाइरेट्स vs तेलुगु टाइटंस

14 फरवरी

120- दबंग दिल्ली केसी vs तमिल थलाइवाज

121 – बंगाल वॉरियर्स vs पुनेरी पलटन

पंचकुला लेग (16 फरवरी से 21 फरवरी)

16 फरवरी

122- हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स

123- तेलुगु टाइटंस vs जयपुर पिंक पैंथर्स

17 फरवरी

124- हरियाणा स्टीलर्स vs यू मुंबा

125- यूपी योद्धाज vs गुजरात जायंट्स

18 फरवरी

126- तमिल थलाइवाज vs बंगाल वॉरियर्स

127- दबंग दिल्ली केसी vs बेंगलुरु बुल्स

19 फरवरी

128- गुजरात जायंट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स

129- हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन

20 फरवरी

130- यू मुंबा vs तेलुगु टाइटंस

21 फरवरी

131 – पुनेरी पलटन vs यूपी योद्धाज

132- हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स

वेन्यू के बारे में पूरी जानकारी

पीकेएल 2023 का आयोजन कुल मिलाकर 12 स्टेडियम में होगा। इस बार दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, पुणे, नोएडा, पंचकूला, अहमदाबाद, जयपुर और पटना में मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमों के घरेलू फैंस को अपनी टीम को चीयर करने का मौका मिलेगा।

पीकेएल के मुकाबले आप कहां देख सकते हैं?

वहीं कबड्डी के इस पूरे रोमांच को आप स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर शाम 7:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। वहीं अगर आप स्टेडियम में जाकर मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप बुक माई शो पर जाकर अपनी टिकट्स बुक कर सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement