SA vs IND: इन तीन खिलाड़ियों को पहली बार भारत की वनडे स्क्वॉड में मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम में तीन नए चेहरे नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद, भारतीय टीम एक बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) का दौरा करेगी। बता दें इस सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के साथ होगी। उसके बाद, दोनों टीमें तीन वनडे मैच खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। चयन समिति ने गुरुवार, 30 नवंबर को तीनों प्रारूपों के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। बता दें तीनों प्रारूपों में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं और कुछ नए चेहरों को मौका मिला है।
केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे। राहुल की नेतृत्व वाली वनडे टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
SA vs IND: ये तीन खिलाड़ी पहली बार भारत की वनडे टीम का हिस्सा बने हैं:
1. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने छोटे प्रारूप में खुद को एक योग्य फिनिशर के रूप में साबित किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए, हर किसी को प्रभावित किया है। रिंकू की मेहनत का ही कमाल है की अब उन्हें भारत की टी20 टीम के बाद वनडे टीम में भी शामिल किया गया है।
2. रजत पाटीदार

रजत पाटीदार जो पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम में जगह मिली है। IPL 2022 में RCB के लिए खेलते हुए उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया था और हर किसी का दिल जीत लिया था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह भी मिली थी। लेकिन चोट के चलते वह न केवल भारतीय टीम में अपनी जगह से हाथ धो बैठे, बल्कि IPL 2023 भी खेलने से चूक गए।
हालांकि, चोट के बाद पाटीदार ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए मुस्ताक अली ट्रॉफी और रणजी टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जिस वजह से उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें पहली बार भारत के वनडे टीम में शामिल किया गया।
3. बी साई सुदर्शन

वनडे टीम में एक जो सबसे चौकाने वाली एंट्री है, वो बी साई सुदर्शन की है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था। उन्होंने केवल 8 पारियों में 51.71 की औसत और 141.40 की बढ़िया स्ट्राइक रेट से 96 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 362 रन बनाए थे, उनकी ये पारी फाइनल जैसे अहम मैच में आई थी। साई सुदर्शन का बल्ला यहीं नहीं रुका इसके बाद उन्होंने भारत के ए दौरे में भी अच्छा प्रदर्शन किया और अंततः उनकी मेहनत रंग लाई। अब वह नीली जर्सी पहने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)