The Great Khali से तुलना करने पर भारतीय रेसलर सतनाम सिंह ने अपने आप को बताया उनसे महान

The Great Khali भारत के महान रेसलर्स में से एक हैं।
सतनाम सिंह को साल 2015 में जब NFL के ड्राफ्ट में चुना गया तो पूरे भारतवर्ष का सिर गर्व से ऊंचा हो गया था। उन्होंने आगे चलकर साल 2021 में AEW में एंट्री लेकर अपना प्रोफेशनल रेसलिंग डेब्यू किया था। AEW में आकर उन्हें एक नई पहचान मिली, लेकिन अक्सर उनकी तुलना महान भारतीय प्रो रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) से की जाती है क्योंकि उनकी लंबाई लगभग एक समान है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सतनाम से पूछा गया था कि क्या उन्होंने द ग्रेट खली को अपना आइडल मानकर प्रो रेसलिंग में आने का निर्णय लिया था।
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “द ग्रेट खली अपने दौर के बेस्ट रेसलर रहे, जिसके लिए मैं खुश हूं। उन्होंने इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और इसके लिए मुझे उनपर गर्व भी है, लेकिन मेरी उनके साथ तुलना करना सही नहीं है। मेरी तुलना मेरे पिता से करना सही होगा क्योंकि हम दोनों की कद-काठी एक समान है। मैं द ग्रेट खली से बहुत अलग हूं, इसलिए मेरी उनसे तुलना करना गलत है। द ग्रेट खली ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया, लेकिन अब मैंने उनकी जगह ले ली है और ये मेरे छाने का समय है।”
AEW में सतनाम सिंह ने जे लीथल के साथ टीम बनाकर काम किया
7 फुट 2 इंच लंबे सतनाम सिंह ने AEW में अपना पहला मैच साल 2022 के जून महीने में हुए Rampage इवेंट में लड़ा था, जहां उन्होंने जे लीथल के साथ टीम बनाकर जीत दर्ज की थी। वो शुरुआत से लीथल के साथ टीम बनाकर काम करते आए हैं और अच्छी बात ये रही कि उन्होंने अधिकांश मैचों में जीत दर्ज की थी।
अभी तक उनका आखिरी मैच AEW All Out 2023 में हुआ, जिसमें हुए AEW वर्ल्ड Trios चैंपियनशिप मैच में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियंस एंथनी बोवेंस, डैडी एस और मैक्स कास्टर को चैलेंज किया था लेकिन चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे थे। खैर अब उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने भविष्य के लिए कौन सी नई राह चुनते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी