टॉप चार WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने लगातार दो बार Royal Rumble मैच जीता है
इन रेसलर्स ने रॉयस रंबल में अपने उच्च क्लास का प्रदर्शन किया है।
WWE रॉयस रंबल (Royal Rumble) पीपीवी साल 1988 से लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है, जिसमें Royal Rumble मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बने होते हैं। इस मैच को जीतने वाला रेसलर उस साल WrestleMania में किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकता है।
आज तक 36 Royal Rumble मैच हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश रेसलर्स केवल एक ही बार इसे जीत पाए हैं लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने लगातार सालों में रॉयल रंबल मैच को जीता था। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो लगातार 2 बार Royal Rumble मैच जीत चुके हैं।
4. कोडी रोड्स (2023, 2024)
अमेरिकन नाइटमेयर कोडी रोड्स लगभग 3 दशकों के बाद लगातार रॉयल रंबल मैच जीतने वाले पहले रेसलर बन गए हैं। उन्होंने 2023 रंबल मैच में 30 नंबर पर आकर अंत में गुंथर को एलिमिनेट करते हुए रंबल मैच जीता। जबकि 2024 के मैच में रोड्स नंबर 15 पर रिंग में आए और अंत में सीएम पंक को एलिमिनेट करते हुए लगातार दूसरे साल Royal Rumble मैच जीता। रोड्स ने इस इंडस्ट्री के ऑल टाइम ग्रेट रेसलर को एलिमिनेट करके इतिहास रच दिया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
3. हल्क होगन ने WWE में 2 बार जीता Royal Rumble मैच
हल्क होगन ने पहली बार Royal Rumble मैच 1989 में लड़ा था, जिसमें उन्होंने 10 एलिमिनेशंस किए लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे थे। वो पहली बार विजेता 1990 में बने, जिसमें उन्होंने 25वें स्थान पर एंट्री ली थी और अंत में मिस्टर परफेक्ट को एलिमिनेट कर जीत प्राप्त की थी। उससे अगले साल होगन ने 24वे नंबर पर एंट्री ली और 7 रेसलर्स को एलिमिनेट करते हुए लगातार दूसरे साल रॉयल रंबल मैच में जीत दर्ज की थी। वो ऐसे पहले सुपरस्टार रहे जिन्होंने लगातार 2 सालों में Royal Rumble मैच को जीता था।
2. शॉन माइकल्स ने भी रचा इतिहास
Royal Rumble मैच को लगातार 2 साल जीतने वाले दूसरे सुपरस्टार शॉन माइकल्स रहे। उनकी रॉयल रंबल मैच में पहली जीत साल 1995 में आई थी, जिसमें उन्होंने पहले नंबर पर एंट्री ली और अंत तक रिंग में डटे रहे थे। इस दौरान उन्होंने 8 रेसलर्स को एलिमिनेट किया और अंत में द ब्रिटिश बुलडॉग को एलिमिनेट कर विजेता बने थे। वहीं एक साल बाद यानी 1996 में उन्होंने 18वें नंबर पर एंट्री ली और आखिर में केविन नैश को रिंग से बाहर धकेलते हुए लगातार दूसरे साल Royal Rumble विजेता बनने की उपलब्धि पाई थी।
1. ‘स्टोन कोल्ड’ स्टीव ऑस्टिन
आज तक लगातार 2 साल Royal Rumble जीतने वाले आखिरी सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हैं, जिन्होंने 1997 और 1998 में ये कारनामा किया था। 1997 के रॉयल रंबल मैच में उन्होंने कुल 10 रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था और अंत में ब्रेट हार्ट को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी। उससे अगले साल 1998 में द रॉक जीत के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन अंत में ऑस्टिन ने उन्हें एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE इतिहास के ऐसे एकमात्र सुपरस्टार भी हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच को 3 बार जीता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैं बस खेलने का आनंद ले रहा हूं, तेलुगू टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने दिया बड़ा बयान
- PKL 11: अजित चौहान भविष्य के सुपरस्टार हैं, यू मुम्बा के कोच ने युवा स्टार की तारीफों के बांधे पुल
- HAR vs GUJ Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 40, PKL 11
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैं बस खेलने का आनंद ले रहा हूं, तेलुगू टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने दिया बड़ा बयान
- PKL 11: अजित चौहान भविष्य के सुपरस्टार हैं, यू मुम्बा के कोच ने युवा स्टार की तारीफों के बांधे पुल
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 38 तक