CSK vs PBKS: हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के चेन्नई के कप्तान MS Dhoni, Devon Conway बने प्लेयर ऑफ द मैच

जीत के साथ पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर आ गयी है।
IPL 2023 का 41वाँ मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Punjab Kings (PBKS) के बीच चेन्नई में खेला गया, जिसमें टीम मेहमान टीम ने 4 विकेट से से जीत हासिल की। हार के बावजूद CSK के सलामी बल्लेबाज Devon Conway (52 गेंदों पर 92 रन) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Chennai Super Kings ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी PBKS ने 6 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर 3 रन बनाकर यह मुकाबला जीता।
गौरतलब हो कि, Chennai Super Kings को इस सीजन 9 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है और अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस मैच में अंतिम गेंद पर हार झेलने के बाद CSK के कप्तान MS Dhoni ने टीम के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया।
CSK के कप्तान MS Dhoni ने क्या कहा?
MS Dhoni ने कहा: "हमें इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि मैच में क्या करना है। आखिरी के कुछ ओवर जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम 10-15 और रन बना सकते थे। हमारी गेंदबाजों को कुछ और अच्छा करने की जरूरत थी। हमारे बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं।"
"मुझे लगता है कि 200 पार स्कोर था, लेकिन हमने दो खराब ओवर फेंके। हम परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। आप उस तरफ हिट नहीं करना चाहते थे। आपको यह देखने की जरूरत है कि समस्या क्या है। पथिराना ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। पहले छह ओवर हम और बेहतर कर सकते हैं। हमें यह सोचना होगा कि किस लाइन में गेंदबाजी करनी है।"
Punjab Kings ने इस सीजन 9 मैचों में 5वीं बार जीत हासिल की है। इसी के साथ अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गए हैं। इस जीत के बाद PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने बड़ी बात कही।
PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने क्या कहा?
Shikhar Dhawan ने कहा: "यह बहुत ही खास लगता है। चेन्नई को चेन्नई में हराना बहुत बड़ी बात है। मैं बहुत खुश हूं और यह हमारी टीम के महान चरित्र को दर्शाता है, उस हार को पीछे छोड़कर एक नई मानसिकता के साथ आगे आना। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश था, हमने उन्हें सही स्कोर पर पहुंचाया। वे बहुत सुसंगत रहे हैं। एक कप्तान के रूप में हम चाहते थे कि वे अधिक ओवर खेलें, लियाम को अपना टच वापस मिल गया है और वह चाहते हैं कि वह अधिक ओवर बल्लेबाजी करें। यह अच्छे संकेत हैं कि सभी अच्छा खेल रहे हैं।"
इस मैच में CSK के ऑलराउंडर Devon Conway ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी टीम यह मैच नहीं जीत सकी। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्का जड़कर 92 रन बनाए। कॉन्वे को उनकी टीम के हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया, जिसके बाद उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी।
प्लेयर ऑफ द मैच Devon Conway ने क्या कहा?
Devon Conway ने कहा: "जैसा कि मैंने पारी के ब्रेक के समय कहा था, हमें लगा कि जब आप विकेट पर हिट करते हैं तो यह थोड़ा धीमा होता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छा विकेट था। हमने महसूस किया कि 200 एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी स्कोर था। निराश है कि हम उस पर भी हार गए। यह कभी आसान नहीं होता। यह चीजों को सरल रखने, अपनी प्रक्रिया से जुड़े रहने और चीजों को जटिल नहीं बनाने के बारे में है।"
"टी20 में यह ऊपर और नीचे हो सकता है। मैं जितना हो सके माइक हसी के साथ काम करने की कोशिश करता हूं जो न केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्कि सीएसके के लिए भी बहुत अनुभवी हैं, उन्होंने यहां अन्य खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेली है। मुझे ऋतुराज के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है और अजिंक्य के पास काफी अनुभव है। जब आप साझेदारी बनाते हैं, तो इससे मदद मिलती है।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल