BD-U19 vs IN-U19 Dream11 Prediction, ICC Under 19 World Cup 2024 मैच 3, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

BD-U19 vs IN-U19 के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 (World Cup 2024) का तीसरा मुकाबला ग्रुप ए की दो टीमों बांग्लादेश अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19 के बीच (BD-U19 vs IN-U19) मैंगौंग ओवल, ब्लोम्फोन्टेन में खेला जाएगा। 19 जनवरी से शुरू हुए इस आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम की कमान उदय सहारण के हाथों में है, जबकि बांग्लादेश अंडर-19 टीम की कमान महफुजुर रहमान संभाल रहे हैं। दोनों ही टीमों की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल करके सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप अभियान में आगे बढ़ना चाहेंगी।
BD-U19 vs IN-U19: मैच डिटेल्स
मैच: बांग्लादेश अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19, आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का तीसरा मैच
मैच की तारीख: 20 जनवरी, 2024
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से
स्थान: मैंगौंग ओवल, ब्लोम्फोन्टेन
BD-U19 vs IN-U19: संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश अंडर-19: आशिकुर रहमान शिबली (विकेटकीपर), आदिल बिन सिद्दीक, जिशान आलम, चौधुर मोहम्मद रिजवान, अरिफुल इस्लाम, अहरार अमीन, महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, रोहनात दौला बोरसन, मारुफ मृधा, मोहम्मद इकबाल हुसैन एम्मन।
भारत अंडर-19: उदय सहारण (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, सौम्य पांडे, राज लिम्बानी, आराध्य शुक्ला।
BD-U19 vs IN-U19 मैच की Dream11 (टीम 1):

विकेटकीपर: Adil Bin Siddik, Aravelly-Avanish Rao
बल्लेबाज: Ashiqur Rahman Shibli, Adarsh Singh, Uday Pratap Saharan
ऑलराउंडर: Arshin Kulkarni, Musheer Khan, Rizwan Chowdhury, Ariful Islam
गेंदबाज: Sheikh Paevez Rahman Jibon, Raj Limbani
कप्तान की पहली पसंद: Arshin Kulkarni || कप्तान दूसरी पसंद: Aravelly-Avanish Rao
उप-कप्तान पहली पसंद: Musheer Khan || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Rizwan Chowdhury
BD-U19 vs IN-U19 मैच की Dream11 (टीम 2):

विकेटकीपर: Aravelly-Avanish Rao
बल्लेबाज: Uday Pratap Saharan, Adarsh Singh, Ashiqur Rahman Shibli
ऑलराउंडर: Ariful Islam, Arshin Kulkarni , Musheer Khan, Rizwan Chowdhury
गेंदबाज: Murugan Abhishek, Raj Limbani, Sheikh Paevez Rahman Jibon
कप्तान की पहली पसंद: Arshin Kulkarni || कप्तान दूसरी पसंद: Rizwan Chowdhury
उप-कप्तान पहली पसंद: Uday Pratap Saharan || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Aravelly-Avanish Rao
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल