WWE Royal Rumble इतिहास के 10 सबसे बड़े और यादगार रिटर्न

फैंस को अक्सर इस इवेंट में चौंकाने वाले रिटर्न देखने को मिलते हैं।
WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पे-पर-व्यू को एक ऐसे इवेंट के रूप में पहचाना जाता है जिसमें आमतौर पर सरप्राइज देखने को मिलते रहे हैं। रॉयल रंबल मैच हो या सिंगल्स मैच, उनमें कई सुपरस्टार्स वापसी करते रहे हैं। ऐसे भी कई नाम हैं जिन्होंने बहुत लंबे अरसे के बाद रिटर्न करते हुए प्रो रेसलिंग जगत में तहलका मचा दिया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने WWE Royal Rumble में वापसी कर सबको चौंका दिया था।
10. बबा रे डड्ली – WWE Royal Rumble 2015
बबा रे डड्ली ने 2005 में WWE को छोड़ दिया था, जिसके करीब 10 साल बाद उन्होंने Royal Rumble 2015 में वापसी कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने 2015 के रॉयल रंबल मैच में एंट्री ली और 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया, लेकिन अंत में ब्रे वायट के हाथों एलिमिनेट हो गए थे।
9. केविन नैश/डीज़ल – WWE Royal Rumble 2011
केविन नैश/डीज़ल ने SummerSlam 2003 के 8 साल बाद 2011 Royal Rumble मैच में WWE रिंग में कदम रखा था। उस मैच में 40 रेसलर्स ने भाग लिया था और डीज़ल 32वें नंबर पर बाहर आए, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें वेड बैरेट ने रिंग से बाहर धकेल दिया था।
8. बुकर टी – WWE Royal Rumble 2011

बुकर टी ने भी 2011 Royal Rumble मैच में वापसी की थी, जिसमें उन्होंने 21वें स्थान पर एंट्री ली थी। मगर वो रिंग में 2 मिनट भी नहीं बिता पाए थे तभी मेसन रायन ने उन्हें एलिमिनेट किया था।
7. क्रिस जैरिको – WWE Royal Rumble 2013

क्रिस जैरिको ने करीब 5 महीनों का ब्रेक लेने के बाद Royal Rumble 2013 में वापसी की थी। रॉयल रंबल मैच में उन्होंने डॉल्फ जिगलर के साथ मैच की शुरुआत की। उन्होंने रिंग में 47 मिनट से भी ज्यादा समय बिताया, लेकिन अंतिम क्षणों में जिगलर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
6. रे मिस्टीरियो – WWE Royal Rumble 2018
रे मिस्टीरियो ने 2014 के चार सालों के बाद 2018 में WWE रिंग में कदम रखा था। उन्होंने 2018 Royal Rumble मैच में वापसी की, जिसमें उन्होंने 27वें नंबर पर एंट्री ली थी, लेकिन कुछ देर बाद फिन बैलर ने उन्हें रिंग से बाहर धकेल दिया था।
5. कोडी रोड्स – WWE Royal Rumble 2023
कोडी रोड्स 2023 में चोटिल हो गए थे, जिसके करीब 7 महीनों बाद उन्होंने Royal Rumble 2023 में वापसी की। उन्होंने 2023 के मेंस रॉयल रंबल मैच में 30वें स्थान पर एंट्री ली और अंत में गुंथर को एलिमिनेट करते हुए विजेता बने थे।
4. एज – WWE Royal Rumble 2010
जुलाई 2009 में एज चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। उसके करीब 6 महीने बाद उन्होंने 2010 Royal Rumble मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए सबको चौंका दिया था। उस मुकाबले में उन्होंने 29वें नंबर पर एंट्री ली और अंत में जॉन सीना को रिंग से बाहर धकेल कर विजेता बने थे।
3. ट्रिपल एच – WWE Royal Rumble 2002
साल 2001 में ट्रिपल एच की जांघ की मसल्स टीयर हो गई थी और उन्होंने 8 महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहने के बाद 2002 रॉयल रंबल मैच में अपना रिटर्न किया था। उन्होंने 22वें नंबर पर एंट्री ली और अंत में कर्ट एंगल को एलिमिनेट कर WrestleMania 18 के WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।
2. जॉन सीना – WWE Royal Rumble 2008
अक्टूबर 2007 में जॉन सीना को एक Raw इवेंट में चोट आई थी, जिसके बाद कहा गया कि उन्हें करीब 6 महीनों के लिए एक्शन से दूर रहना पड़ सकता है। उन्हें बाहर हुए अभी 3 महीने ही हुए थे तभी 2008 Royal Rumble मैच में उनकी वापसी को जबरदस्त क्राउड रिएक्शन मिला था। उस मैच में उन्होंने ट्रिपल एच को एलिमिनेट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
1. एज – WWE Royal Rumble 2020
एज ने गर्दन की चोट के कारण साल 2011 में रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन 2020 Royal Rumble मैच में उन्होंने करीब 9 सालों के बाद पहली बार WWE रिंग में कदम रखा। चूंकि उनके चोट से उबरने और वापस आने की उम्मीद बहुत कम थी, इसलिए उनका रिटर्न बहुत यादगार रहा था। उन्होंने 21वें नंबर पर एंट्री ली, लेकिन आगे चलकर रोमन रेंस के हाथों एलिमिनेट हो गए थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी