WWE Royal Rumble 2024 में डेब्यू करेगा AEW का ये बड़ा सितारा?

लंबे समय से MJF के WWE में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं।
AEW के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती दिखाई दे रही हैं। कोडी रोड्स, सीएम पंक और जेड कार्गिल पहले ही WWE को जॉइन कर चुके हैं, वहीं अब AEW के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक MJF को रिलीज किए जाने की खबर सामने आ रही है। AEW के ऑफिशियल रोस्टर से MJF को हटाए जाने के तुरंत बाद उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा है। इसका मतलब वो अब एक फ्री एजेंट बन चुके हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी अन्य कंपनी के साथ जुड़ने से पहले MJF ब्रेक ले सकते हैं जिससे वो पूरी तरफ फिट हो पाएं।
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले उन्होंने AEW के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन ना करने की बात कही थी और ये भी कहा कि उनकी मौजूदा डील 1 जनवरी 2024 को समाप्त हो रही है। चूंकि वो पहले भी WWE में काम करने की इच्छा जता चुके हैं इसलिए कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के साथ ही वो WWE में डेब्यू की खबरों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं।
क्या WWE Royal Rumble 2024 में डेब्यू करेंगे MJF?
साल 2024 में WWE का सबसे पहला पीपीवी Royal Rumble होगा, जिसमें कई सरप्राइज़ देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। एंड्राडे एल इडोलो का भी हाल ही में AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ है और उनके भी बहुत जल्द WWE में वापसी की उम्मीद की जा रही है। वहीं संभावनाएं हैं कि जेड कार्गिल भी विमेंस रॉयल रंबल मैच में अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर सकती हैं।
MJF भी Royal Rumble मैच में आकर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचा सकते हैं। आपको याद दिला दें कि उन्होंने अपना आखिरी मैच हाल ही में हुए AEW Worlds End 2023 में लड़ा था, जहां उनका सामना समोआ जो से हुआ और इस मैच में जीत के साथ ही समोआ जो ने MJF के 406 दिनों तक चले AEW वर्ल्ड टाइटल रन का अंत कर दिया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम