Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10: गुजरात जायंट्स के प्लेऑफ तक का सफर

Published at :February 20, 2024 at 8:05 PM
Modified at :February 20, 2024 at 8:05 PM
Post Featured

Neeraj Sharma


फजल अत्राचली ने अब तक टीम को बहुत अच्छे से लीड किया है।

गुजरात जायंट्स को कहीं ना कहीं पीकेएल (PKL) के नौवें सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई ना करने को लेकर निराशा रही होगी, लेकिन PKL 10 में एक नए कप्तान फजल अत्राचली की अगुवाई में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

गुजरात जायंट्स ने दसवें सीजन में खेले 22 मैचों में से 13 में जीत दर्ज की है, वहीं उन्हें 9 मुकाबलों में हार मिली है। गुजरात सीजन की उन चुनिंदा टीमों में से एक है, जिनका एक भी मैच टाई पर समाप्त नहीं हुआ। गुजरात ने 22 मैचों में 70 अंक हासिल करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

PKL 10 के पहले हाफ में गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन

गुजरात जायंट्स ने दसवें सीजन में शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार तीन हार झेलनी पड़ीं। उसके बाद गुजरात का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा क्योंकि वो जीत की लय को बरकरार नहीं रख पा रहे थे।

गुजरात ने PKL 10 के पहले 11 मुकाबलों में सात बार जीत हासिल की और उन्हें केवल चार मौकों पर हार झेलनी पड़ी। ये तथ्य भी गुजरात को दसवें सीजन की टॉप टीमों में से एक बनाता है कि पहले हाफ में उन्होंने कोई भी मैच बहुत बड़े अंतर से नहीं हारा था।

PKL 10 के दूसरे हाफ में गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन

दूसरे हाफ में गुजरात द्वारा खेले गए 11 मुकाबलों की बात करें तो उनमें टीम 6 मौकों पर जीत दर्ज कर पाई और पांच बार हार झेलनी पड़ी। पहले हाफ में जहां राकेश ने रेडिंग यूनिट की कमान संभाली हुई थी, वहीं दूसरे हाफ में प्रतीक दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया है।

गुजरात जायंट्स को सीजन के दूसरे हाफ में राइट कवर दीपक सिंह के रूप में एक लाजवाब डिफेंडर मिला है, जो लगातार मैचों में हाई-5 स्कोर करते आए हैं।

होम लेग में गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन

PKL 10 की शुरुआत गुजरात जायंट्स ने अपने होम लेग में की थी। अपने घरेलू फैंस के सामने गुजरात ने चार मैच खेले, जिनमें से उन्हें तीन में जीत मिली, लेकिन चौथे मुकाबले में पटना पाइरेट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

उन शुरुआती मुकाबलों में गुजरात सोनू जागलान पर बड़ा दांव खेल रही थी, जिन्होंने होम लेग के चार में से तीन मैचों में सुपर-10 स्कोर किया था।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement