टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस सूची के टॉप पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज मौजूद है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना आज के समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल लगता है। हालांकि, इस समय टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो यदि आगे लगभग 4-5 सालों तक टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय रहा तो शायद वह तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।
यदि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची देखें तो उसमें से 9 बल्लेबाज पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन एक बल्लेबाज अभी भी टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से सक्रिय है। वह नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का है। यहां हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
10. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 11,814 रन:
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने साल 1997 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 149 मुकाबले खेले थे, जिसकी 252 पारियों में उनके बल्ले से 11814 रन निकले थे। जयवर्धने ने इस बीच 34 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाया था।
9. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) – 11,867 रन:
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने साल 1994 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2015 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 164 मुकाबले खेले थे, जिसकी 280 पारियों में उनके बल्ले से 11867 रन निकले थे। इस दौरान चंद्रपॉल ने 30 शतक और 66 अर्धशतक भी लगाया था।
8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 11,953 रन:
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने साल 1990 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2006 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 131 मुकाबले खेले थे, जिसकी 232 पारियों में उनके बल्ले से 11953 रन निकले थे। लारा ने अपने करियर में 400* रनों की रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 34 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाया था।
7. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 12,400 रन:
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने साल 2000 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 134 मुकाबले खेले थे, जिसकी 233 पारियों में उन्होंने 12400 रन बनाए थे, जिसमें 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल थे।
6. सर एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड) – 12,472 रन:
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान सर एलेस्टेयर कुक ने साल 2006 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 161 मुकाबले खेले थे, जिसकी 291 पारियों में उन्होंने 12472 रन बनाए थे, जिसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल थे।
5. जो रूट (इंग्लैंड) – 12,698 रन:
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में लंबी छलांग लगाकर 7वें स्थान पर आ गए हैं। 27 जुलाई 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रूट ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 148 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 269 पारियों में उन्होंने 12,698 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 35 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं।
4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन:
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2012 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 164 मुकाबले खेले थे, जिसकी 286 पारियों में उन्होंने 13288 रन बनाए थे, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (31258) गेंदें खेलने का रिकॉर्ड भी द्रविड़ के नाम ही दर्ज है।
3. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। 1995 से लेकर 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कैलिस ने अपने करियर में कुल 166 मुकाबले खेले थे, जिसकी 280 पारियों में उन्होंने 13289 रन बनाए थे, जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल थे।
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन:
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान रिकी पेंटिंग का नाम दूसरे स्थान पर आता है। 1995 से लेकर 2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 168 मुकाबले खेले थे, जिसकी 287 पारियों में उन्होंने 13378 रन बनाए थे, जिसमें 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल थे।
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन:
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर आते हैं। 1989 से लेकर 2013 तक के अपने लंबे टेस्ट करियर में तेंदुलकर ने कुल 200 मुकाबले खेले थे, जिसकी 329 पारियों में उन्होंने 15921 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक भी लगाया था। आपको बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है।
(ये सभी आंकड़ें 09 अक्टूबर, 2024 तक अपडेटेड हैं।)
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स