Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Published at :October 1, 2024 at 5:54 PM
Modified at :October 1, 2024 at 5:54 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस सूची में दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में 700 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं।

यदि टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाजों की सूची देखें तो उसमें एंडरसन का नाम पहले स्थान पर है। हालांकि, यदि टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची देखें तो उसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तीसरे स्थान पर आते हैं। यहां पर हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की सूची बताने जा रहे हैं।

ये हैं वो गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट:

10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) – 439 विकेट:

Dale-Steyn
Dale Steyn (Image Source: Getty)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व घातक तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने साल 2004 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2017 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। स्टेन ने अपने करियर में कुल 93 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 171 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 439 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें कि, स्टेन टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

9. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 विकेट:

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सर कर्टनी वॉल्श टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 132 मुकाबले खेले थे, जिसकी 242 पारियों में 519 विकेट चटकाए हैं। वह वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं।

8. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 527* विकेट:

Ravi Ashwin
Ravi Ashwin (Image Source: ICC)

रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 102* टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 193* पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 527* विकेट चटकाए हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले के बाद दूसरे स्थान पर भी आते हैं।

7. नाथन लियन (ऑस्ट्रेलिया) – 530 विकेट:

Nathan Lyon. (Image Source: Getty Images)
Nathan Lyon. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 8वें स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 2011 से लेकर अब तक 129 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 242 पारियों में उन्होंने 530 विकेट चटकाए हैं।

6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 विकेट:

Glenn-McGrath
Glenn McGrath (Image Source: Getty)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 124 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसकी 143 पारियों में उन्होंने 563 विकेट चटकाए थे। मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज भी हैं।

5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604 विकेट:

Stuart Broad
Stuart Broad (Image Source: ECB)

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछले साल यह सीरीज समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 5वें स्थान पर हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर में कुल 167 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसकी 309 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 604 विकेट चटकाए थे।

4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 विकेट:

Anil Kumble
Anil Kumble (Image Source: PTI)

पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में कुल 132 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 236 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 619 विकेट चटकाए थे। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। उनके इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए रविचंद्रन अश्विन को 100 से अधिक विकेटों की आवश्यकता है।

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 704 विकेट:

James Anderson
James Anderson. (Image Source: ECB)

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से सक्रिय हैं। वह भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा है। उन्होंने अपने करियर में कुल 188* मैच खेले हैं, जिसकी 350* पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 704 विकेट चटकाए हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 विकेट:

Shane Warne
Shane Warne (Image Source: Getty)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एवं दिवंगत स्पिनर शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 273 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 708 विकेट चटकाए थे।

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 विकेट:

Muttiah Muralitharan
Muttiah Muralitharan. (Image Source :Getty)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 133 टेस्ट मैच खेले थे जिसकी 220 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 800 विकेट चटकाए थे। मुरलीधरन के इस रिकार्ड को तोड़ना आज के समय में किसी भी गेंदबाज के लिए लगभग असंभव है।

(नोट: यहां दिए गए सभी आंकड़े भारत बनाम बांग्लादेश (2024), के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच तक अपडेटेड हैं।)

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement