WWE छोड़ क्यों AEW में शामिल हुए थे Sting, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
AEW में स्टिंग का करियर काफी सफल रहा और इस दौरान वह चैंपियन भी बने।
स्टिंग (Sting) रेसलिंग इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं, जिनका नाम और पहचान प्रोफेशनल रेसलिंग जगत में काफी बड़ा है। स्टिंग लगभग चार दशकों से रेसलिंग कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने WCW, TNA, WWE और AEW समेत कुछ बड़े प्रो रेसलिंग कंपनियों के साथ काम किया है।
‘द आइकॉन’ स्टिंग ने हाल ही में AEW में अपना आखिरी मैच लड़ा और प्रोफेशनल रेसलिंग से संन्यास ले लिया। बता दें स्टिंग AEW में अपने रन के दौरान एक भी मैच नहीं हारे और डार्बी एलिन के साथ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन रहते हुए रेसलिंग जगत से संन्यास लिया।
स्टिंग का रेसलिंग करियर वैसे तो लंबा और शानदार था, लेकिन उनका WWE करियर बहुत छोटा था। WWE में इन-रिंग एक्शन से संन्यास लेने के बाद उन्होंने AEW का रुख किया था और इस कंपनी के साथ एक शानदार सफर गुजारने के बाद उन्होंने एक बार फिर अपने करियर का अंत कर दिया है। लंबे समय से ज्यादातर रेसलिंग फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर स्टिंग ने WWE क्यों छोड़ा, अब स्टिंग ने खुद WWE छोड़ने के बारे में बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
WWE छोड़कर AEW में जाने को लेकर Sting ने दिया बड़ा बयान
दो साल पहले ब्लीचर्स रिपोर्ट के साथ एक इंटरव्यू में स्टिंग ने इस कारण का खुलासा किया कि वह WWE छोड़कर AEW में क्यों शामिल हुए। द इम्मोर्टल ने कहा कि WWE से रिटायरमेंट के बाद उनका दोबारा रेसलिंग करने का कोई विचार नहीं था। उनकी एकमात्र योजना द अंडरटेकर के साथ WWE में एक सिनेमैटिक मैच की थी। हालांकि, ये मैच नहीं हो सका।
स्टिंग ने कहा कि उस समय AEW के सीईओ टोनी खान ने उनसे संपर्क किया था कि क्या वह AEW के लिए काम कर सकते हैं। स्टिंग को कुछ समय लगा और जब WWE के साथ चीजें नहीं बनीं तो उन्होंने AEW में शामिल होने के लिए WWE छोड़ दिया।
स्टिंग ने कहा,
“रिंग में वापस आना मेरा लक्ष्य नहीं था। जब मैं WWE के साथ था तो केवल एक चीज जो मैंने सोचा था कि मैं अंडरटेकर के खिलाफ एक सिनेमैटिक मैच लड़ सकता हूं। लेकिन हम किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके। इस दौरान टोनी मेरे पास आए और पूछा कि क्या मैं AEW में आना चाहता हूं। एक साल बाद मुझे लगा कि WWE मेरे प्लान के ऊपर काम नहीं कर रही है और मैं यूं अचानक रेसलिंग जगत से गायब नहीं होना चाहता था, मुझे उससे नफरत है।” यही वजह है कि स्टिंग ने WWE को अलविदा कहकर AEW का रुख किया।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात