जेल की हवा खा चुके सभी क्रिकेटर्स की लिस्ट
इस सूची में छह भारतीय क्रिकेटर्स का नाम भी शामिल है।
एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने खेल से अपने देश का नाम रोशन करें। हर एक क्रिकेटर चाहता है कि उसका नाम उसके खेल की वजह से चर्चा में रहे। क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने जबरदस्त खेल के दम पर खूब नाम कमाया है। इसके साथ ही इन खिलाड़ियों का विवादों से भी दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है।
वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिनका करियर विवादों से भरा पड़ा है। विवादों में रहने वाले क्रिकेटर्स में ऐसे भी कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्हें जेल तक जाना पड़ा है। क्रिकेट इतिहास में बहुत से खिलाड़ी रहे हैं, जो जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे हैं, इनमें से ही आपको आज हम कुछ मशहूर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं उन मशहूर खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है।
1. नवजोत सिंह सिद्धू (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू का विवादों से खास नाता रहा है। वो अपने क्रिकेट करियर से लेकर राजनीतिक करियर में कईं बार विवादों में फंसे हैं। इस पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को एक बार तो जेल तक जाना पड़ा है।
मई 2022 को सिद्धू को 35 साल पुराने एक रोड रेज मामले को लेकर जेल हुई थी। वो सलाखों के पीछे करीब 10 महीनें रहे और उन्हें 1 अप्रैल 2023 को रिहा कर दिया गया।
2. मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी स्विंग और स्पीड से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले इस पाकिस्तानी पेसर को अपने करियर की शुरुआत में ही जेल की हवा खानी पड़ी थी। इस बाएं हाथ के स्पीड स्टार को साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर महज 18 साल की उम्र में जेल हुई थी, जहां उन्हें 6 महीनों की सजा के साथ ही 5 साल का बैन झेलना पड़ा था। वो 2016 से क्रिकेट में फिर से सक्रिय हो गए।
3. शहादत हुसैन (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को एक बहुत ही शर्मनाक आरोप के चलते जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। शहादत हुसैन पर 11 साल की नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा था। इस आरोप के बाद उन्होंने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और फिर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। इस कांड के बाद बांग्लादेश के इस पूर्व तेज गेंदबाज को देश में भगौड़ा घोषित कर दिया गया था।
4. एस श्रीसंत (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत एक वक्त टीम में फ्रंट लाइन गेंदबाज थे। एस श्रीसंत को भारत के लिए 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेलने का मौका मिला था, लेकिन साल 2013 में उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग कांड को अंजाम दिया। अपने इस घिनौनी हरकत के लिए एस श्रीसंत को जेल जाना पड़ा। दिल्ली के तिहाड़ जेल में करीब एक महीनें सजा काटने के बाद सबूतों के अभाव में उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।
5. संदीप लामिछाने (नेपाल)
नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछने आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने थे। संदीप ने अपनी फिरकी से काफी प्रभावित किया था, लेकिन इस क्रिकेटर पर एक हैरतअंगेज आरोप लगा है। नेपाल के इस स्पिन गेंदबाज पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा।
इस आरोप के चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था। उन्हें 8 साल की कैद और 5 लाख रुपये का जुर्माने का सामना करना पड़ा था, लेकिन बांग्लादेश की सर्वोच्च कोर्ट से अपील करने के बाद छूट मिली और बाद में बरी कर दिया गया।
6. रूबेल हुसैन (बांग्लादेश)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम से कईं खिलाड़ी विवादों में रहे हैं, जिसमें एक नाम तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन का भी है। रूबेल अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए तो जाने जाते थे, लेकिन साथ ही वो विवादों में भी रहते थे। इस बांग्ला तेज गेंदबाज पर रेप और हिंसा करने का संगीन आरोप लग चुका है। रूबेल को अपने इस कृत्य के लिए जेल की हवा खानी पड़ी है। इस खिलाड़ी पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट, हिंसा का बड़ा आरोप लग चुका है।
7. विनोद कांबली (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे विनोद कांबली भी जेल जाने से नहीं चूके हैं। अपने करियर में अक्सर ही विवादों में रहने वाला ये स्टार बल्लेबाज हाल ही में जेल जा चुका है। साल 2022 में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को मुंबई में अपनी सोसाइटी के मैन गेट पर कार से टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि वो बाद में बेल पर छूट गए।
8. सुरेश रैना (भारत)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक रहे पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना एक बार जेल जा चुके हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज को साल 2020 में कोरोना काल के दौरान कुछ घंटे जेल में बिताने पड़े थे। उन्हें कोविड-19 के दौरान लागू होने वाले प्रोटोकॉल को तोड़ने का आरोप लगा था और उन्हें जेल हुई थी।
9. युवराज सिंह (भारत)
टीम इंडिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर रहे युवराज सिंह को एक बार मजाक करना ऐसा भारी पड़ा कि उन्हें जेल जाना पड़ा। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी को साल 2020 में कोरोना काल के दौरान जेल हुई थी, जब उन्होंने रोहित शर्मा के साथ चैटिंग के दौरान लाइव चैटिंग के दौरान युजवेन्द्र चहल पर मजाकिया अंदाज में जातिगत टिप्पणी कर दी। इसके बाद उन्हें एक फैन के द्वारा केस दर्ज करने पर पुलिस ने कुछ घंटों के लिए गिरफ्तार किया था।
10. जैकब मार्टिन (भारत)
भारतीय क्रिकेट में जेल जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी है, जो ज्यादा समय तक नहीं खेले हैं। इनमें से एक नाम पूर्व बल्लेबाज जैकब मार्टिन का रहा है। इस खिलाड़ी को मानव तस्करी के आरोप में जेल जाना पड़ा था। जैकब मार्टिन पर लोगों को अवैध तरीके से इंग्लैंड भेजने का संगीन आरोप लगा था।
11. क्रिस लुईस (इंग्लैंड)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर क्रिस लुईस भी जेल की हवा खा चुके हैं। इस इंग्लिश क्रिकेटर को साल 2009 में ड्रग तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया गया था। इस खिलाड़ी पर अपने किट बैग में ज्यूस के डिब्बे में ड्रग्स छिपाने और उसकी हेरफेर करने का आरोप लगा था, जिसे लेकर उन्हें कोर्ट ने 13 साल की सजा सुनाई थी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात