PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
कुल मिलाकर दो टीमें अभी तक आधिकारिक तौर पर एलिमिनेट हो चुकी हैं।
प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन (PKL 11) अब अंतिम चरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जहां हरियाणा स्टीलर्स सीजन के प्ले-ऑफ में जाने वाली पहली टीम बन चुकी हैं वहीं कुछ टीमें बाहर भी हो चुकी हैं। सीजन की शुरुआत जिस तरह से हुई थी उसका अंत उस तरह होता नहीं दिख रहा है।
कई टीमों ने जबरदस्त शुरुआत के बाद लय खो दी और अब पॉइंट्स टेबल में नीचे की ओर हैं। छठे सीजन की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स इस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। आइए जानते हैं अब तक कौन-कौन सी टीमें बाहर हो चुकी हैं।
1. बेंगलुरु बुल्स – एलिमिनेट
परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स इस सीजन अब तक 18 मैच खेल चुका है और इसमें से केवल दो में ही उन्हें जीत मिली है। सीजन में 15 मैच हार चुकी बेंगलुरु सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। पिछले 11 मैचों में ही 10 में उन्हें हार मिल चुकी है और एक मैच उन्होंने टाई खेला है। बेंगलुरु के पास केवल चार मैच बचे हैं और उनके पास मात्र 19 पॉइंट्स ही हैं। बेंगलुरु बचे हुए सभी मैच जीतकर भी आगे नहीं बढ़ पाएगा।
2. गुजरात जॉयंट्स – एलिमिनेट
गुजरात ने इस सीजन गुमान सिंह को लगभग दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन ये सीजन शायद उनके इतिहास का सबसे बुरा सीजन साबित हुआ है। गुजरात ने अब तक खेले 19 में से केवल पांच मैचों में ही जीत हासिल की है। उन्होंने इस सीजन 12 मैच गंवाए हैं और दो टाई भी खेला है। गुजरात ऑफिशियली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है और अब उनके पास बस अपने आखिरी कुछ मैचों में दूसरी टीमों को नुकसान पहुंचाने के अलावा कुछ नहीं बचा है।
3. तमिल थलाइवाज – एलिमिनेट
तमिल थलाइवाज ने ऑक्शन के दौरान सचिन तंवर को सबसे महंगे दाम में खरीदा। सचिन को थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया, जिससे वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इसके बावजूद टीम के लिए ये सीजन काफी शर्मनाक रहा।
तमिल की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन सचिन तंवर और नरेंदर कंडोला की खराब फॉर्म ने उनके लिए परेशानी खड़ी करने का काम किया। तमिल ने अब तक खेले 19 में से केवल छह मैचों में ही जीत हासिल की है। उन्होंने 12 मैच गंवाए हैं और एक टाई खेला है। थलाइवाज की कहानी भी कुछ-कुछ गुजरात जैसी ही है। बता दें तमिल इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है।
4. बंगाल वॉरियर्स – एलिमिनेट
बंगाल वॉरियर्स की टीम 19 मैच में 5 जीत और 40 पॉइंट के साथ अंक तालिका में 10वें स्थान पर है और बचे हुए 3 मैच में लगातार 3 जीत के बावजूद उनका प्लेऑफ में जाना अब असंभव है। पिछले 10 मैच में सिर्फ 2 जीत दर्ज करने की वजह से बंगाल वॉरियर्स की टीम टॉप 6 की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। बंगाल वॉरियर्स के बचे हुए मुकाबले अब 18 दिसंबर को तमिल थलाइवाज, 20 दिसंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स और 24 दिसंबर को यू मुम्बा के खिलाफ है।
5. पुनेरी पलटन – एलिमिनेट
डिफेंडिंग चैंपियंस पुनेरी पलटन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है। जयपुर द्वारा बंगाल को हराने के बाद पुनेरी को ये बड़ा झटका लगा। पुनेरी ने इस सीजन में अब तक केवल 8 मैच जीते हैं और 55 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। असलम ईनामदार के बाहर होने के बाद से पुनेरी की टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता चला गया था और यही कारण है कि उन्हें इस सीजन प्लेऑफ में जाने का मौका नहीं मिला।
6. तेलुगु टाइटंस – एलिमिनेट
PKL 11 के आखिरी लीग मैच में यू मुम्बा की जीत की वजह से तेलुगु टाइटंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। तेलुगु टाइटंस ने 22 मैच में 12 जीत हासिल की और 66 पॉइंट के साथ सातवें स्थान पर रहे। तेलुगु टाइटंस के पास टॉप 6 में पहुंचने का बेहतरीन मौका था लेकिन पिछले 5 मैच में सिर्फ 2 जीत की वजह से उनको बड़ा झटका लगा।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन