Asia Cup 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के स्क्वाड

Asia Cup 2025 में आठ टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आगाज में अब ज्यादा समय बचा नहीं है। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी, जिसका फाइनल 28 सितंबर को होगा।
टी20 प्रारूप में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप-ए में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, मेजबान यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं।
एशिया कप 2025 के लिए पिछले ही दिनों टीम इंडिया का ऐलान किया गया। जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। तो वहीं कुछ और टीमों ने भी अपनी सेना तैयार कर ली है।
तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको एशिया कप 2025 के लिए अब तक घोषित हुई सभी टीमों के स्क्वाड के बारे में बताते हैं।
सभी 8 टीमों का फुल स्क्वाड-
ग्रुप ए-
भारत का फुल स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान का फुल स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस राऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम।
ओमान का फुल स्क्वाड
अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। चयन होने के बाद अपडेट कर दिया जाएगा।
यूएई का फुल स्क्वाड
अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। चयन होने के बाद अपडेट कर दिया जाएगा।
ग्रुप बी-
श्रीलंका का फुल स्क्वाड
अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। चयन होने के बाद अपडेट कर दिया जाएगा।
बांग्लादेश का फुल स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जाकर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।
अफगानिस्तान का फुल स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
हांगकांग का फुल स्क्वाड
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद।
Asia Cup 2025 में भारत का पहला मैच कब है?
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी।
Asia Cup 2025 में भारत का पहला मैच किससे है है?
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम का पहला मैच यूएई से होगा।
Asia Cup 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कब होगा?
Asia Cup 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच जंग 14 सितंबर को होगी।
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा?
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी