Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

स्कॉटलैंड के बड़े क्लब रेंजर्स से जुड़ने वाली पहली एशियाई महिला बनी बाला देवी

Published at :January 30, 2020 at 1:45 AM
Modified at :January 30, 2020 at 1:45 AM
Post Featured Image

Gagan


29 साल की स्ट्राइकर ने इंडियन वुमेन्स फुटबॉल टीम के लिए अबतक कुल 52 गोल किए हैं।

स्टार स्ट्राइकर बाला देवी ने स्कॉटलैंड के क्लब रेंजर्स के साथ 18 महीनों का करार कर लिया है। इसी के साथ वह इंडिया की पहली ऐसी महिला फुटबॉल खिलाड़ी बन गई हैं जो दुनिया में कहीं प्रोफेशनल फुटबॉल खेलेंगी। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] रेंजर्स के लिए खेलने वाली बाला देवी पहली एशियाई महिला भी बन गई हैं। वह फिलहाल, इंडियन नेशनल वुमेन्स फुटबॉल टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली प्लेयर हैं। बाला देवी ने 2010 से अबतक 58 मैचों में 52 गोल किए हैं, इसी के साथ वह दक्षिण एशियाई क्षेत्र में इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाली प्लेयर भी हैं। बाला देवी ने अपने लंबे इंटरनेशनल करियर में टीम इंडिया की कप्तानी भी की है। उनका इंटरनेशनल करियर महज 15 साल की उम्र में ही शुरू हो गया था। रेंजर्स से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बाला ने कहा, "मैंने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं किसी दिन यूरोप के सबसे बड़े क्लबों में से एक रेंजर्स के लिए खेलूंगी। मुझे उम्मीद है कि मेरा रेंजर्स से जुड़ना इंडिया की कई उन महिला खिलाड़ियों को मोटिवेट करेगा जो इसे प्रोफेशनल तौर पर अपनाना चाहती हैं।" [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] उन्होंने कहा, "मैं टॉप क्लास फैसिलिटी और कोचिंग का उपयोग करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा यकीन है कि क्लब में मौजूद ट्रेनिंग और कॉम्पिटिशन से मुझे काफी फायदा होगा। मैं एमी मैक्डोनल्ड और रेंजर्स की पूरी कोचिंग स्टाफ एवं मैनेजमेंट की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया।" रेंजर्स की वुमेन्स और गर्ल्स टीम की मैनेजर एमी मैक्डोनल्ड भी बाला को अपने क्लब शामिल करके बेहद खुश नजर आई। मैक्डोनल्ड ने कहा, "हम रेंजर्स में बाला का स्वागत करके बहुत खुश हैं। वह हमारे लिए एक बेहतरीन साइनिंग हैं। बाला एक प्लेमेकर हैं जो एक नंबर-10 के रूप में खेलना पसंद करती हैं और हमारा मानना है कि वह टीम के लिए गोल करेंगी और असिस्ट भी देंगी। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] "वह हमारे अटैक को और बेहतर करेंगी। 2020 सीजन में हमें उनकी क्वॉलिटी का काफी लाभ मिल सकता है। बाला इंडिया में कई लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल हैं और अब वे उन्हें विदेश जाकर प्रोफेशनल फुटबॉल खेलते हुए देखेंगी। बाला का स्कॉटलैंड आकर खेलना इंडिया में कई लड़कियों को मोटिवेट करेगा।" बाला स्कॉलैंड की राजधानी ग्लासगो पहुंची चुकी हैं और जल्द ही क्लब के लिए खेलना शुरू कर देंगी। उन्होंने इंडिया के डोमेस्टिक सर्किट में अबतक 120 मैचों में कुल 100 गोल किए हैं।
Latest News
Advertisement